दुमका : पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले- संताल में रोटी और बेटी दोनाें पर संकट
दुमका पहुंचे झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि संताल में रोटी और बेटी दोनों पर संकट है. पाकुड़ के गैर मजरूवा जमीन यानी जीएम लैंड का गलत तरीके से बंदोबस्त करके बसाने के खेल से यहां बसे आदिवासी सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं.
Jharkhand News: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बंगलादेशी घुसपैठिये की वजह से संताल परगना में रोटी और बेटी दोनों पर संकट है. दुमका परिसदन में सोमवार को पाकुड़, साहिबगंज और दुमका जिले में बांग्लादेशी घुसपैठिये पर चर्चा करते हुए कहा कि पाकुड़ के गैर मजरूवा जमीन यानी जीएम लैंड का गलत तरीके से बंदोबस्त करके बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को बसाया जा रहा है. कहा कि इससे सबसे ज्यादा वहां बसे आदिवासी प्रभावित हो रहे हैं.
संताल परगना में लागू होगा मिनी एनआरसी
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में जमीन का मामला यहां की मौजूदा सरकार को देखनी है केंद्र को नहीं. ऐसे में अगली बार भाजपा को सत्ता में आने का अवसर मिला, तो संताल परगना के उस हिस्से में मिनी एनआरसी लागू किया जायेगा, जो बंगलादेशी की सीमा से सटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मिनी एनआरसी लागू होने से यह पता चल सकेगा कि यहां कहां से लोग आकर बसे हैं. कहा कि मौजूदा सरकार में एनआरसी लागू करना संभव नहीं है और इन्हीं सब वजहों से आगे चुनाव में हेमंत सोरेन का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
अंतिम पारी खेल रहे हैं नीतीश कुमार
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव के नजदीक आने पर कई नेताओं के अलग-अलग राज्यों में दौरे पर भी टिप्पणी की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी उन्होंने हमला बोला. कहा कि नीतीश कुमार अंतिम पारी खेल रहे हैं. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार से उनके अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आया कि नीतीश कुमार उनके साथ सरकार बनाएंगे जो परिवार के साथ भ्रष्टाचार के पोषक हैं. घिसे पीटे लोग हैं, जिनपर लोगों को भरोसा नहीं रह गया है.
गठजोड़ के लोग अपना साम्राज्य कायम करना चाहते हैं
पूर्व सीएम बाबूलाल ने कहा कि जिस प्रकार से गठजोड़ हो रहा है उस गठजोड़ में वही सारे लोग हैं जो अपना साम्राज्य को कायम रखना चाहते हैं. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भागवत मान से मुलाकात की चर्चा करते हुए कहा कि केजरीवाल के दो-दो मंत्री जेल में हैं. हेमंत सोरेन की कुंडली वैसे भी ईडी खंगाल रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश नहीं दुनिया में बढ़ती जा रही
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के अब तक के नौ वर्ष की अवधि में किये गये जन कल्याण के कार्यों की भी चर्चा की. कहा कि मोदी की लोकप्रियता देश नहीं दुनिया भर में बढ़ती जा रही है. भारत की बात आज पुरी दुनिया सुनती है. समझती है और अपनाना चाहती है. 2014 से पहले देश में केवल 2 जी, 4 जी, कॉमनवेल्थ, कोलगेट जैसे घोटाले की चर्चा होती थी, जहां मन होता था, वहीं आतंकी बम बलास्ट करते थे. संसद को भी उन्होंने नहीं छोड़ा था. आज भारत मजबूत हाथ में है और देश की 130 करोड़ जनता भयभीत नहीं रहती. मेडिकल कॉलेज की संख्या 641 ही थी, जबकि नौ साल में ही 709 नये मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए. आजादी के बाद 74 एयरपोर्ट देश में थे, 2014 के बाद और नये 74 एयरपोर्ट स्थापित हुए. पांच से 15 महानगरों में मेट्रो सेवायें शुरू करायी गयी. देश पीपीई किट बनाने की स्थिति में नहीं था, पर कोरोना काल में न केवल देश ने पीपीइ कीट तैयार किया. श्री मरांडी ने कहा कि नौ साल में पीएम द्वारा किये गये कार्यों की लंबी फेहरिस्त है. इस पूरे महीने महाजनसंपर्क अभियान में नेता-कार्यकर्ता इन सभी उपलब्धियों को लेकर जनता तक पहुंचेंगे. प्रेस कान्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिलाध्यक्ष परिताेष सोरेन, मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल व महामंत्री विवेकानंद राय आदि मौजूद थे.