प्रमुख : बासुकिनाथ मंदिर से अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

छापेमारी टीम ने तीनपहाड़, बंगाल बिहार से चोरों को किया अरेस्ट

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:25 PM

नये साल के प्रथम दिन राजस्थान के जज समेत अन्य श्रद्धालुओं के मोबाइल हुई थी चोरी

पुलिस ने मंदिर में चोरी के आठ मोबाइल बरामद किया

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ

जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ मंदिर में मोबाइल चोरी मामले में जरमुंडी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने रविवार को अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बासुकिनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक जनवरी को पूजा करने बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे जयपुर हाइकोर्ट के जस्टिस भुवन गोयल सहित अन्य श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी हो गयी थी. लोकेशन व गुप्त सूचना के आधार पर बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्ला देश के बॉर्डर से अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर किया गया है, उसके पास से चीफ जस्टिस का मोबाइल सहित चोरी के आठ मोबाइल फोन बरामद किया है.

तीनपहाड़ से बांग्लादेश भेजा जाता है चोरी का मोबाइल

पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि जरमुंडी थाने में मामला दर्ज किया गया था. एसपी के निर्देश पर कार्रवाई के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया. तकनीकी साक्ष्य से साहिबगंज जिले के तीन पहाड़ के मोबाइल चोर गैंग की संलिप्तता का पता चला. तीन पहाड़ के बाबूपुर गांव से दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया. निशानदेही पर बिहार, पश्चिम बंगाल एवं बंगलादेश बार्डर से मोबाइल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया गया. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. सभी का साहिबगंज के तीन पहाड़ से संबंध रहा है. गिरोह के सदस्य देवघर एवं बासुकिनाथ मंदिर सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों का मोबाइल गायब करने का काम करते थे. चोरी का मोबाइल को साहिबगंज के तीनपहाड़ भेजा जाता था, जहां से विभिन्न राज्यों एवं बांग्लादेश में लेजाकर बेचा जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version