प्रमुख : मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करनेवाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, स्काॅर्पियो, बोलेरो व बाइक समेत कई सामान जब्त

बीएसएनएल टावर से बैट्री चोरी कर रहे गिरोह का दुमका पुलिस ने किया पर्दाफाश

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 8:43 PM
an image

कार्रवाई. गुप्त सूचना पर जरमुंडी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने की छापेमारी

गिरोह के सात-आठ चोरों बारे में भी पुलिस को मिली जानकारी, छापेमारी जारी

संवाददाता, दुमका

दुमका, देवघर व गोड्डा के विभिन्न इलाकों में बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर में लगायी जानेवाली कीमती बैट्री चोरी करनेवाले गिरोह का दुमका पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. गिरोह के चार चोरों को धर दबोचने में सफलता पायी है. इन चारों ने अपने आठ अन्य सहयाेगियों के नाम का भी खुलासा किया है. धर-पकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. गुरुवार को कार्यालय सभागार में प्रेस कान्फ्रेंस कर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि 24 जुलाई व एक सितंबर को जामा थाने में दर्ज प्राथमिकी की गयी थी. पड़ताल में पुलिस ने पाया कि इस तरह की घटना देवघर जिले से सटे इलाके यथा जरमुंडी, तालझारी, मसलिया, जामा आदि क्षेत्रों में ही ज्यादातर हुई हैं. ऐसे में उन्होंने जरमुंडी एसडीपीओ संताेष कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया. गुप्त सूचना के आधार पर बोलेरो (जेएच 15 डब्ल्यू 6104) के चालक देवघर के चितरा थाना के खमार गांव निवासी भोला रजवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, तो पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया. दुमका, देवघर व गोड्डा के विभिन्न बीएसएनएल टावरों में बैटरी चोरी की घटना में शामिल अन्य 11 सहयोगियों के नाम का खुलासा किया, उनकी निशानदेही पर घटना में चोरी गयी बैट्री, बैटरी का किट बॉक्स, इस्तेमाल मोटरसाइकिल, बोलेरो, स्कॉपियो, मोबाइल, तार कटर, ताला तोड़नेवाला सबल, रेंच, पेचकस आदि सामानों की बरामदगी की.

इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

– भोला रजवार, पिता बंधु रजवार, साकिन: खमार, थाना: चितरा, जिला: देवघर.

– राजू अंसारी, पिता स्व कारू मियां, साकिन-कांकी, थाना: खागा, जिला: देवघर.

– किंकर दास, पिता मगन दास, साकिन: बरजोरी, थाना चितरा, जिला: देवघर

– एनाउल मियां, पिता- सिराजुद्दीन मियां, साकिन: फोफनाद, जिला: जामताड़ा

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

टीम में जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार, जरमुंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, तालझारी थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव, मसलिया थाना प्रभारी अनिल टुडू के अलावा जामा थाना के एसआइ प्रभाष कुमार वर्णवाल, जामा थाना के एएसआइ सुभाष एक्का, तालझारी के अजीत होनहागा, टिकवानंद, एएसआइ विरेंद्र कुमार, तकनीकी शाखा के अमित कुमार व अभिषेक कुमार मौजूद थे.

ये सामान हुए बरामद

55 पीस सेल बैटरी, खाली बैटरी का किट बॉक्स, एंड्रायड फोन-2, सीरिज में बैटरी का टूल बाक्स, लोहे का तार काटनेवाला कटर, लोहे का ताला तोड़ने को लेकर सबल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (JH15E8758), बोलेरो (JH15H8842), स्कार्पियो (JH10BY4841), बाइक (JH10E1463)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version