रामगढ़ के जामबारी जंगल में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
रामगढ़ थाना क्षेत्र के जामबारी जंगल के पास असामाजिक तत्वों ने एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामला शुक्रवार देर शाम की है. सामूहिक दुष्कर्म की शिकार छात्रा दुमका में पढ़ती है. शाम को वह दुमका से लौट कर अपने गांव जा रही थी
प्रतिनिधि,रामगढ़ (दुमका) रामगढ़ थाना क्षेत्र के जामबारी जंगल के पास असामाजिक तत्वों ने एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामला शुक्रवार देर शाम की है. सामूहिक दुष्कर्म की शिकार छात्रा दुमका में पढ़ती है. शाम को वह दुमका से लौट कर अपने गांव जा रही थी. पथरिया में ऑटो से उतरकर वह पैदल ही गांव जा रही थी. इसी दौरान जामबारी जंगल के पास अकेली लड़की को देखकर दो युवकों ने उसे पकड़ लिया तथा जबरन जंगल में ले गये. जंगल में दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद घटना के संबंध में किसी को जानकारी न देने की चेतावनी देते हुए तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया और दोनों व्यक्ति वहां से फरार हो गये. इसके बाद घर पहुंच कर लड़की ने अपने परिजनों को रोते- बिलखते हुए अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन लड़की को लेकर देर रात रामगढ़ थाना पहुंचे तथा पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. लड़की ने दोनों अपराधियों को पहचान लिया था तथा पुलिस को उनकी पहचान बता दी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी. थाना प्रभारी शशिकांत साहू के नेतृत्व में तत्काल छापेमारी टीम का गठन किया गया. देर रात में ही रामगढ़ थाना क्षेत्र के पथरिया पंचायत के जामबारी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान जामबारी गांव के गिला सोरेन के 26 वर्षीय पुत्र बाग्गा सोरेन तथा ईश्वर मरांडी के 25 वर्षीय पुत्र लुबिन मरांडी के रूप में हुई है. पीड़ित की मां के बयान पर 17 जनवरी 2025 की देर रात में रामगढ़ थाना कांड संख्या 9/2025 के तहत दोनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2),351(1) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. क्या कहते हैं थाना प्रभारी पीड़ित के परिजनों ने शुक्रवार की रात थाने में आकर नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी. तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को उसके गांव से देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल तथा पीड़ित को मेडिकल जांच तथा मजिस्ट्रेट के पास बयान के लिए भेजा जा रहा है. शशिकांत साहू, थाना प्रभारी, रामगढ़. फोटो कैप्शन– पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है