Loading election data...

Jharkhand: दुमका के SP कॉलेज महिला हॉस्टल में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 1 छात्रा घायल, विरोध में सड़क जाम

छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने बताया कि हादसा में एक छात्रा को अधिक चोट लगी है. उसे पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. लंबे समय से छात्र-छात्रा जिला प्रशासन से कुक बहाल करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर से कुक की बहाली नहीं हुई. उनकी लापरवाही से आज बड़ी घटना घटते-घटते बची.

By Guru Swarup Mishra | November 25, 2022 2:51 PM

Jharkhand News: दुमका नगर थाना क्षेत्र के करहड़बिल राम रतन सिंह रोड स्थित एसपी कॉलेज के महिला छात्रावास में शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपट पूरे कमरे में फैल गयी. सिलेंडर ब्लास्ट करने से कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना से छात्रावास में भगदड़ मच गयी. इसमें एक छात्रा घायल हो गयी. इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने छात्रावास में कुक बहाल करने की मांग की. सड़क जाम कर इन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.

पाकुड़ की घायल छात्रा का चल रहा इलाज

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओ महेश्वर महतो और नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन वाहन को मौके पर बुलाया गया. काफी देर तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. घायल छात्रा को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. अत्यधिक चोट लगने से घायल छात्रा बसंती मुर्मू को प्राथमिक उपचार के बाद सर्जरी वार्ड में भर्ती किया गया है. सेमेस्टर फोर की छात्रा बसंती पाकुड़ जिला अंतर्गत लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हेटबंधा गांव की रहनेवाली है.

Also Read: Jharkhand News: पलामू के गिरिवर प्लस टू हाईस्कूल में साइंस के टीचर नहीं, गणित के टीचर पढ़ा रहे कॉमर्स

‍विरोध में सड़क जाम

अगलगी की सूचना मिलते ही छात्र नेता मौके पर पहुंचे. छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने बताया कि हादसा में एक छात्रा को अधिक चोट लगी है. उसे पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. लंबे समय से छात्र-छात्रा जिला प्रशासन से कुक बहाल करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर से कुक की बहाली नहीं हुई. उनकी लापरवाही से आज बड़ी घटना घटते-घटते बची. जिस तरह से आग लगी. इससे बड़ी घटना घट सकती थी. उन्होंने छात्रावास में अविलंब कुक बहाल करने की मांग की. इसके साथ ही अगलगी की घटना में हुए नुकसान की भरपायी अविलंब करने की मांग की.

Also Read: रांची के टेंडर हार्ट स्कूल की प्रिंसिपल गार्गी मंजू का कोलकाता में निधन, पार्थिव शरीर लाया गया रांची

Next Article

Exit mobile version