सांसद व जिला परिषद अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा अपनी समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध मलूटी में जिला परिषद द्वारा निर्मित दो-मंजिला बहुउद्देश्यीय भवन का भव्य उद्घाटन किया गया. इस प्रतिष्ठित परियोजना का शुभारंभ स्थानीय सांसद नलिन सोरेन और जिला परिषद अध्यक्ष जोयस एल. बेसरा द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को संपन्न हुआ. इस आधुनिक परिसर का निर्माण 75 लाख रुपये की लागत से किया गया है, जिसमें पांच व्यावसायिक दुकानें और एक विशिष्ट रेस्टोरेंट हॉल शामिल हैं. यह भवन मलूटी में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है. सांसद नलिन सोरेन ने अपने संबोधन में मलूटी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह क्षेत्र “देव भूमि ” के रूप में प्रसिद्ध है और यहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. हालांकि, उन्हें ठहरने और भोजन जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इन समस्याओं के समाधान के मद्देनज़र जिला परिषद द्वारा इस बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण किया गया है, जो पर्यटकों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा और स्थानीय व्यवसाय को भी बढ़ावा देगा. सांसद सोरेन ने आगे कहा कि पर्यटन विभाग और जिला परिषद की ओर से पूर्व में निर्मित भवनों के जीर्णोद्धार की दिशा में भी कार्य किया जाएगा, जिससे मलूटी की संरचनात्मक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके. मलूटी को बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सांसद ने उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा से आग्रह किया कि दुमका से रामपुरहाट आने-जाने वाले वाहनों का मार्ग मलूटी के माध्यम से निर्धारित किया जाए. इससे न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा. मौके पर बीडीओ एजाज आलम, सीओ कपिलदेव ठाकुर, जिप सदस्य सुनील मरांडी व प्रकाश हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है