21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनामी जोनल कमांडर पति-पत्नी समेत 6 नक्सलियों को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दुमका से भी मिले कई हथियार

Jharkhand crime news, Jharkhand news, Giridhi news, Dumla news, गिरिडीह/दुमका : झारखंड के गिरिडीह में जिलाबल और CRPF की संयुक्त छापेमारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इनामी नक्सली पति- पत्नी समेत 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 3 नक्सलियों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम था. वहीं, वर्ष 2013 में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार एवं उनके बॉडीगार्ड की एम्बुश कर हत्या करने के आराेपी नक्सली सुधीर उर्फ सुलेमान किस्कू पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इस दौरान पुलिस ने जहां गिरिडीह से AK-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद किये हैं, वहीं दुमका से इंसास राइफल समेत SLR और कई हथियार बरामद हुए हैं. झारखंड पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.

Jharkhand crime news, Jharkhand news, Giridhi news, Dumla news, गिरिडीह/दुमका : झारखंड के गिरिडीह में जिलाबल और CRPF की संयुक्त छापेमारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इनामी नक्सली पति- पत्नी समेत 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 3 नक्सलियों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम था. वहीं, वर्ष 2013 में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार एवं उनके बॉडीगार्ड की एम्बुश कर हत्या करने के आराेपी नक्सली सुधीर उर्फ सुलेमान किस्कू पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इस दौरान पुलिस ने जहां गिरिडीह से AK-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद किये हैं, वहीं दुमका से इंसास राइफल समेत SLR और कई हथियार बरामद हुए हैं. झारखंड पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.

कैसे हुई गिरफ्तारी

गिरिडीह और दुमका पुलिस अधिकारियों ने अलग-अलग प्रेस वार्ता कर बताया कि पीरटांड़ मधुबन और डुमरी थाना क्षेत्रों में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मजिरा और बनासो जंगल में नक्सलियों का दस्ता मौजूद है. इस जानकारी पर गिरिडीह एसपी ने नक्सलियों की खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम का गठन किया. फिर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मंजिरा और बनासो जंगल से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. दस्ते के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है.

इन नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार नक्सलियों में जोनल कमांडर प्रशांत मांझी उर्फ छोटका मुर्मू , प्रशांत मांझी की पत्नी जोनल कमांडर प्रभा दी उर्फ प्रभा सोरेन और जोनल कमांडर सुधीर किस्कू उर्फ सुलेमान हांसदा हैं. इन तीनों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम है. इनके अलावा रंजीत टुडू, छोटूलाल हांसदा और उज्जवल गंझू की भी गिरफ्तारी हुई है.

Also Read: गढ़वा से तमिलनाडु जा रहे 24 युवक- युवतियां मानव तस्करी से बचे, लातेहार पुलिस ने बस को किया जब्त गिरिडीह जिला से बरामद हथियार

गिरिडीह जिला पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक AK-47 राइफल, 195 गोली, 2 मैगजीन, 2 रेग्यूलर कार्बाइन, 2 मैगजीन, 72 जिंदा गोली, नक्सली वर्दी, पर्चा एवं डायरी, एक रिकॉर्डर, 2 चिप समेत CRPF कैंप के विरोध में लिखा गया पर्चा और माओवादी से संबंधित 2 पत्र भी बरामद किये गये हैं.

Undefined
इनामी जोनल कमांडर पति-पत्नी समेत 6 नक्सलियों को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दुमका से भी मिले कई हथियार 2
दुमका जिला से बरामद हथियार

गिरफ्तार इनामी नक्सली प्रशांत दा उर्फ छुटका मांझी उर्फ सूरज दा और सुधीर उर्फ सुलेमान किस्कू की निशानदेही पर पुलिस ने कई हथियार बरामद किये हैं. इसके तहत 2 इंसास राइफल, 2 SLR राइफल, 1000 पीस डिटोनेटर, 135 राउंड SLR गोली, 50 राउंड इंसास गोली, 18 मैग्जीन चार्जर, 5 नियोजल, 4 SLF मैग्जीन, एक इंसास मैग्जीन समेत अन्य गोलियां बरामद हुई है.

पाकुड़ के तत्कालीन एसपी की हत्या में शामिल था सुलेमान

दुमका जिला के शिकारीपाड़ा स्थित बांसपहाड़ी निवासी 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुलेमान किस्कू पर वर्ष 2013 में हुए पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार एवं उनके बॉडीगार्ड की एम्बुश कर हत्या करने में शामिल हैं. साथ ही वर्ष 2019 में संताल परगना क्षेत्र में हुई कई नक्सली घटनाओं में सुलेमान की मुख्य भूमिका रही है. नक्सली सुधीर दा को ताला दा उर्फ सहदेव राय की मौत के बाद दुमका क्षेत्र की कमान मिली थी.

Also Read: कोटा नहीं जा पाने से परेशान झुमरीतिलैया के नीतीश ने दे दी जान, इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहता था युवा इनामी नक्सलियों पर कई मामले हैं दर्ज

पुलिस की गिरफ्त में आये नक्सलियों में 3 इनामी नक्सली हैं. इसमें प्रशांत मांझी पर 10 लाख रुपये का इनाम है. इसके खिलाफ 32 मामले दर्ज हैं. वहीं, 10 लाख रुपये की इनामी नक्सली प्रभा दी उर्फ प्रभा सोरेन पर 3 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुधीर किस्कू उर्फ सुलेमान हांसदा पर 23 मामले दर्ज हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें