प्रतिनिधि, रानीश्वर मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल चड़कडंगाल के पास मिर्धा टोले में शुक्रवार की शाम छोटी सी बच्ची नहर के सकरी नाली के पानी में गिर गयी, जिससे उसकी जान चली गयी. बच्ची महज 1 साल 20 दिन की थी. वह उत्तम कुमार मिर्धा की बेटी थी, जिसे परिजनों ने किरण नाम दिया था. घर के सामने सड़क किनारे सिंचाई विभाग की ओर से बनाये गये पतली कंक्रीट के नाली के अंदर गिर गयी थी. नाली में नहर का पानी बह रहा है. बच्ची खेलते हुए नाली में गिर गयी और नाली के पानी में बह कर कल्वर्ट के अंदर घुस गयी थी. परिजनों ने खोजबीन की. बांस के सहारे निकाला. जब तक काफी देर हो चुकी थी. बच्ची को नाली के कल्वर्ट से निकाले जाने के बाद भीड़ जमा हो गयी. आलोक पाल ने सूचना मसानजोर थाने को दी. इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर बच्ची को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नदियानंद मंडल ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो बुरा हाल है. उधर मसानजोर थाना प्रभारी राजेश रंजन परिजनों को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की है. ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करने का अनुरोध किया है. उत्तम मिर्धा का दो बेटा है. एक बेटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है