पेट्रोल जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ से लगायी गयी थी युवती को आग, जिस जगह मिला था शव, वहां झाड़ियां भी झुलस गयी थी

दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड के मसानजोर थाना क्षेत्र में युवती के अधजले शव की बरामदगी के मामले में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:59 PM

रानीश्वर. मसानजोर थाना क्षेत्र के जीतपुर जंगल में युवती के अधजले शव के बरामद होने के मामले में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. मसानजोर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि चौकीदार राधेश्याम मिर्धा के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में तहकीकात जारी है. थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि युवती के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवती की हत्या कर जीतपुर जंगल में लाकर शव में आग लगा दी गयी थी. पुलिस ने जहां से शव बरामद किया है, उसके आसपास झाड़ी झुलसी हुई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मसानजोर थाना क्षेत्र के धाजापाड़ा से नीमपहाड़ी के बीच जंगल होने से अपराधियों द्वारा इसी क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस के अनुसार जीतपुर जंगल में युवती को किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती के कपड़े पर आग लगते ही कपड़ा जल कर शरीर में चिपक गया था. बारिश होने से आग बुझ गयी और शव पूरा जलने से बच गया. घटना जिस जगह पर घटित हुई है, वह जगह दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क से करीब 100 फीट की दूरी पर है. पर जंगल होने के कारण सड़क पर आने-जाने वाले की नजर उस ओर आसानी से नजर नहीं पड़ रही थी. मृतका के शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों में भी पुलिस प्रयासरत है. अबतक कोई स्पष्ट जानकारी पुलिस को हासिल नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version