Loading election data...

गोड्डा विधायक ने उठाया गोड्डा-दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन के विस्तार का मामला

सदन में विभागीय मंत्री ने इसे महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जल्द ही ट्रेन के परिचालन हेतु भारत सरकार रेल मंत्रालय से बात करेगी. इस तरह के प्रश्न को विधानसभा सदन में लाने के लिए जिलेवासियों व कार्यकर्ताओं ने विधायक को साधुवाद दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2023 5:07 AM

गोड्डा विधायक अमित मंडल ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से गोड्डा-दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन टंबर 18619-18620 के विस्तारीकरण का मामला उठाया. विधायक ने इस ट्रेन का विस्तार रांची से लोहरदग्गा, होरी, लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा रोड जंक्शन तक करने की मांग की है. कहा कि इससे गोड्डा झारखंड के इन जिलों से जुड़ जायेगा. साथ ही आवागमन में भी सुविधा होगी. विधायक श्री मंडल ने सदन में कहा कि यदि उक्त ट्रेन का विस्तारीकरण कर दिया जायेगा तो उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, एंव बिहार राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में निवास करने वाले आमजनों को काफी सुविधा होगी. इसके जबाव में सरकार के परिवहन विभाग ने अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय को पत्र प्रेषित कर समुचित कारवाई करने को कहा है. सदन में विभागीय मंत्री ने इसे महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जल्द ही ट्रेन के परिचालन हेतु भारत सरकार रेल मंत्रालय से बात करेगी. इस तरह के प्रश्न को विधानसभा सदन में लाने के लिए जिलेवासियों व कार्यकर्ताओं ने विधायक को साधुवाद दिया है.

प्राध्यापक मलय कांति दास बने झारखंड वित्त रहित संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव

झारखंड वित्त रहित संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव के पद पर मलय कांति दास के मनोनयन को लेकर महागामा कॉलेज परिसार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. श्री दास कॉलेज के प्राध्यापक के साथ शिक्षा क्षेत्र में महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह के शिक्षा प्रतिनिधि के रूप में भी काम कर रहे हैं. प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनयन के पश्चात महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मलय कांति दास को फूल व बुके देकर सम्मानित किया. प्राचार्य सुदेश ब्रह्म ने कहा कि आज जिस तरह महाविद्यालय संताल परगना में उनके कुशल नेतृत्व में पहले स्थान पर पहुंचा है, यह उनकी कर्मठता की सबसे मिशाल है. शिक्षक प्रतिनिधि सजल हजारी ने कहा कि नेतृत्व में सरकार से चली आ रही मांग में शामिल वेतनमान मिलकर रहेगा.

Also Read: गोड्डा में 29वें नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का भव्य उदघाटन

Next Article

Exit mobile version