18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के पक्ष में बन रहा माहौल : डॉ निशिकांत

भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ नया लोहमड़वा, मधुदिंडा, बूढ़ीझिलवा, सरैयाहाट बाजार, माथाकेसो, बैठा, मानिकपुर, मटिहानी और दिग्घी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया

सरैयाहाट. लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा प्रत्याशियों ने अपने अभियान तेज कर दिया है. शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ नया लोहमड़वा, मधुदिंडा, बूढ़ीझिलवा, सरैयाहाट बाजार, माथाकेसो, बैठा, मानिकपुर, मटिहानी और दिग्घी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि देश में मोदी नाम की लहर चल रही है. मोदी जी सभी वर्गों का ख्याल रखा है. निशिकांत दुबे ने कहा कि इस क्षेत्र में किए गए विकास कार्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही हमारा चुनावी मुद्दा है. मैंने पीएम मोदी के विकास कार्यों को अपने लोकसभा क्षेत्र में उतारने का काम किया है और जनता इससे काफी प्रभावित है. उन्होंने कहा कि यहां का माहौल देखकर मुझे यह महसूस हो रहा है कि यहां कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत नहीं बचेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की देन ही है कि गोड्डा लोकसभा में एनएच का जाल बिछा. देवघर में एम्स बन रहा है, जिससे इलाके के गरीब लोग अब इलाज के लिए दिल्ली नहीं जायेंगे. एयरपोर्ट, पॉवर प्लांट, डेम के निर्माण से गोड्डा लोकसभा की जनता को ही फायदा मिलेगा. कई ग्रामीणों ने सड़क पानी सिंचाई जैसे मूलभूत समस्या को श्री दुबे के पास रखा. जिसे चार जून के बाद दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर गोड्डा जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, भाजपा नेत्री लक्ष्मी चक्रवर्ती, महिकांत दुबे, मनोज मंडल, पंकज झा, मुकेश शर्मा, दवकांत यादव सहित काफी संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें