डॉ निशिकांत दुबे ने गांवों का किया दौरा, कार्यकर्ताओं से मिले
बारीडीह में डॉ निशिकांत दुबे ने क्षेत्र में किये गये कार्यों व उपलब्धियों की चर्चा करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए बदलाव की चर्चा की. वहीं लोगों ने अपनी समस्याओं को गिनाया
हंसडीहा. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्थानीय सांसद और गोड्डा से प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से रूबरू हो रहे हैं. शनिवार को उनके साथ पूर्व विधायक देवेन्द्र कुंवर, शुभम स्नेही, देवेन्द्र सिंह, महिकांत दुबे, भृगुनाथ यादव, लक्ष्मी नारायण सिंह, पंकज झा ने कई गांवों का दौरा किया. बारीडीह में डॉ निशिकांत दुबे ने क्षेत्र में किये गये कार्यों व उपलब्धियों की चर्चा करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए बदलाव की चर्चा की. वहीं लोगों ने अपनी समस्याओं को गिनाया. रेलवे लाइन निर्माण के साथ एनएच निर्माण में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा लंबित रहने को लेकर ध्यानाकृष्ट कराया. सांसद डॉ दुबे ने बताया कि बारीडीह में स्वास्थ्य केंद्र व पोखर का निर्माण उनके प्रयास से हो पाया. उन्होंने बताया कि जब वे पंद्रह साल पहले 2009 में गोड्डा नोमिनेशन करने जा रहे थे तो हंसडीहा से गंगवारा तो सड़क चलने लायक नहीं थी. आज चमचमाती सड़क का निर्माण हो रहा है. सांसद जनसंपर्क के क्रम में बलवारा गांव में सागर चौधरी, पोखरिया गांव में अशोक मंडल, बबनखेता पंचायत संयोजक सूरज कुमार सिंह सहित बारीडीह गांव में शशिभूषण पांडेय, मन्देश्वर राउत, विष्णुकांत मंडल, सदानंद मंडल, निमाय मंडल, तेतरिया काली मंदिर के पास महेंद्र सिंह, बासुदेव सिंह, मंटू सिंह, बबनखेता में बूथ अध्यक्ष बबलू कुंवर, ईमान देव कुंवर के अलावा कसवा, बनियारा, गोइठावरन हंसडीहा, धनबै में कार्यकर्ताओं व लोगों से मिले. हंसडीहा में पंचायत संयोजक राजेश कुमार के साथ हंसडीहा के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है