19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संथाल परगना के लिए खुशखबरी जल्द ही गोड्डा से मुंबई के लिए खुलेगी ट्रेंन, फटाफट चार ट्रेन की मिली सौगात

दुमका से पटना के लिये 24 से चलेगी राेजाना ट्रेन.अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड जाएगा गोड्डा. गोड्डा से लखनउ व अयोध्या के लिये ट्रेन की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. गोड्डा से हंसडीहा ,मोहनपूर वाया देवघर तक नयी पैसेंजर ट्रेन चलेगी.

गोड्डा सांसद के पहल पर गोड्डा को एक और नई ट्रेन मिली है. इस बार गोड्डा सीधे तौर पर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड जाएगा. कारण कि भागलपूर से खुलने वाली लोकमान्य तिलक गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22311 अब आने वाले दिनो में गोड्डा से खुलेगी. ट्रेन विकली होगी. ट्रेन को रविवार के सुबह 5.30 बजे से खोली जाएगी. यह ट्रेन भागलपूर से दिन के 8 बजकर 55 मिनट मुंबई के लिये रवाना होगी. ट्रेन सोमवार की शाम पांच बजकर 50 मिनट में देश की आथिक राजधानी मुंबई पहुंच जाएगी. भागलपूर से इस ट्रेन का नियमित रूट पर परिचालन किया जाएगा. केवल रविवार को यह ट्रेन यहां से चलेगी. इस ट्रेन के खुलने से संताल के प्रवासी मजदूरो को फायदा पहुंचेगा. कारण कि बडी संख्या में संताल परगना से प्रवासी मजदूर मुंबई व पुणे काम करने के लिये जाते हैं. ऐसे मे यह ट्रेन इस क्षेत्र के प्रवासी मजदूरो को कम से राहत पहुंचाने का काम करेगा. पहले इस ट्रेन को भागलपूर से मजदूर पकडते थे. अब गोड्डा व हंसडीहा में प्रवासी मजदूर इस ट्रेन को पकड सकेगें. यह नये साल में जिलेवासियो के लिये बडी खुशखबरी से कम नही है. फरवरी माह में सभी ट्रेनो का परिचालन उदघाटन् के बाद कर दिया जाएगा.

नये ट्रेन के परिचालन से संताल में बढेगी रेल की कनेक्टिविटी

नये ट्रेनो के परिचालन प्रारंभ होने से गोड्डा सहित संताल में रेल की कनेक्टिविटी बढेगी. हाल के दिनों में संताल में सांसद डा निशिकांत के पहल पर रेलवे के ओर से तीन तीन ट्रेन की सौगात मिली है. पहली ट्रेन जिसका परिचालन 24 जनवरी से दुमका से पटना के लिये रोजाना खुलेगी. इससे संताल को बहुत फायदा मिलेगा. कारण कि इस क्षेत्र के लोग भारी संख्या में या तो शैक्षणिक दृष्टिकोण से अथवा चिकित्सकीय दृष्टिकोण से पटना रोजाना जाते हैं. इसका फायदा दुमका, पाकुड व गोड्उा के लोगो को मिलेगा. यह ट्रेन दुमका से नियमित खुलेगी. दिन के 2.52 बजे पटना के लिये हंसडीहा से रवाना हो जाएगी. ट्रेन के खुलने से गोड्डा सहित दुमका ,बांका व भागलपूर के लोगो को भी फायदा पहुंचेगा. हालांकि जिले में पहले से पटना के लिये साप्ताहिक ट्रेन शनिवार की सुबह खुलती है. लेकिन अब गोड्डा जिले के लोगो को रोजाना कम से कम हंसडीहा से पटना जाने के लिये ट्रेन दिन में मिलेगी. इससे दुमका, गोड्डा, बांका व भागलपूर के लोगो को भी राहत मिलेगी . मालुम हो कि यह ट्रेन दुमका से खुलकर मंदार हिल बाराहाट होते हुुुये भागलपूर तक जाएगी. दूसरा बहुत जल्द गोड्डा से गोमतीनगर तक के लिये नयी ट्रेन की सौगात जिलेवासियों को मिल गयी है. इस ट्रेन केा भी गोड्डा से जल्द खोल दिया जाएगा. हालांकि यह ट्रेन विकली है. संताल परगना क्षेत्र के लोग अब यहां से लखनउ व अयोध्या इस ट्रेन से आ जा सकेगें. तीसरा गोड्डा से अब सीधे देवघर जाना भी आसान हो जाएगा. क्योंकि गोड्डा से देवघर तक के लिये नये पैसेंजर ट्रेन की घोषणा की जा चुकी है. यह ट्रेन गोड्डा से हंसडीहा व मोहनपूर होते हुये सीधे देवघर तक जाएगी. इस रेल खंड को जल्द ही चालू कर दिया जाएगा. इस रूट के चालू होने से गोड्डा का सीधे जुडाव देवघर व जसीडिह से हो जाएगा. इस रूट को अब खेाल दिया जाएगा. किसी भी दिन इसका उदघाटन कर दिया जाएगा. उदघाटन होने से अब सीधे इस रूट के माध्यम से ट्रेने पटरियाें पर दौडने लगेगी. पहले दुमका होते हुये देवघर तक की यात्रा की जा रही थी. गोड्डा से रांची जाने वाली ट्रेन अभी भी दुमका से होते हुये ही रांची जाती है. इसमें जिले के लोगो को रांची पहुचनें में ज्यादा समय लग जाता है. चुंकी गोड्डा से इस ट्रेन के माध्यम से रांची तक की डायरेक्ट कनेक्टविटी हैँ, इसलिये लोग दुमका होते रांची जाते हैं. रोजाना नये ट्रेनो के परिचालन की घोषणा होने से जिले के लोगो मे अपार खुशियां हैं.

मालदा डिविजन में ट्रेन खुलने के मामले में मालदा के बाद गोड्डा दूसरे नंबर पर

जिस तादाद में गोड्डा से नये ट्रेनो के परिचालन की घोषणा की जा रही है इससे मालदा डिविजन में रिकॉर्ड होना तय है. क्योंकि मालदा डिविजन में मालदा के बाद यदि कहीं से ज्यादा संख्या में ट्रेन खुलती है तो वह गोड्डा है. जबकि मालदा डिविजन में कई पुराने स्टेशन है. अभी हाल में तीन चार ट्रेन के परिचालन की घोषणा हो चुकी है. जिसके बाद मालदा डिविजन में गोड्डा सबसे चर्चित स्टेशन में आ जाएगा. मालुम हो कि यहां से पहले ही दिल्ली के लिये विकली हमसफर ट्रेन जो अब तक सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन को गोडडा से खेाला जाता है.

Also Read: मार्च तक पूरा होगा गोड्डा रेलवे स्टेशन का काम : डॉ. निशिकांत दुबे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें