15 घंटे से नेटवर्क गुल, उपभोक्ताओं में आक्रोश
खरौनी बाजार का नेटवर्क बिजली के भरोसे चलता है बिजली गुल तो नेटवर्क गुल हो जाती है.
गोपीकांदर. थाना क्षेत्र के खरौनी बाजार में पिछले 15 घंटे से मोबाइल नेटवर्क गुल रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा गया. बता दें कि खरौनी बाजार में एकमात्र एयरटेल नेटवर्क के सहारे यहां के लोग है. जिओ नेटवर्क ना रहने से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है. भीम कुमार साह, चंदन दास, मधुसूदन दास, साधन मिश्रा, प्रेम दास, राजा भगत, बिरजू दास, तापस दास, जपोहरी पाल, राजेश पाल सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान होना चाहिए़. भीम कुमार साह ने बताया कि खरौनी बाजार का नेटवर्क बिजली के भरोसे चलता है बिजली गुल तो नेटवर्क गुल हो जाती है. साइट टेक्नीशियन दिलीप कुमार ने बताया कि बैटरी बैंक को बढ़ाना पड़ेगा. यहां 600 एमएच की बैटरी लगानी पड़ेगी. कंपनी के पास इस विषय पर कंप्लेन कर दिया गया है. हालांकि फील्ड टेक्नीशियन द्वारा बिजली के सहारे नेटवर्क को चालू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है