दुमका : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान के तीसरे चरण में मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड की नौखेता पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में किसी को कंबल मिला तो किसी को साइकिल खरीदने के लिए रुपयों का चेक. शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक सीता सोरेन ने किया. विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा लक्ष्य गृह विहीन सभी लोगों को रसोई घर युक्त पक्का घर उपलब्ध कराना है. उन्होंने अधिकारियों से संवेदनशीलता के साथ काम करने तथा लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिये तत्पर रहने की अपील की. शिविर समन्वयक आशीष रंजन के अनुसार शिविर में आबुआ आवास के लिए 964 आवेदन दिये गए. साथ ही विधायक ने आंगनबाड़ी केंद्र,अमडीहा के चंद्रशेखर राय तथा आंगनबाड़ी केंद्र, इलाचपहाड़ी की प्रिया कुमारी का अन्नप्राशन संस्कार तथा अमडीहा की संझली सोरेन तथा केंदुआ टीकर की नीलम देवी की गोद भराई की रस्म पूरी की. जबकि लक्ष्मी आजीविका सखी मंडल, बजरंगबली आजीविका सखी मंडल, गायत्री आजीविका सखी मंडल, संतोषी आजीविका सखी मंडल, मां काली आजीविका सखी मंडल, सरस्वती आजीविका सखी मंडल, श्री लक्ष्मी आजीविका सखी मंडल तथा विष्णु खाद्य सुरक्षा मिशन समूह की महिलाओं के बीच रोजगार के लिए कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत सोलह लाख रुपये का ऋण वितरित किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि नंदकिशोर साह, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, बीडीओ अभय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
गोपीकांदर पंचायत स्थित फुटबॉल मैदान में मंगलवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह, जिला परिषद सदस्य निशा शबनम हांसदा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर छह छात्र- छात्राओं को साइकिल के लिए चेक, सात लाभुकों को धोती-साडी़, मनरेगा द्वारा पांच लाभुकों को जॉब कार्ड, छह को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. बाल विकास परियोजना द्वारा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को स्वेटर व ट्राइसाइकिल, दीदी बाड़ी दुकान के लिये 50 हजार का चेक, कंबल, पौधा आदि का वितरण किया गया. 556 आवेदकों ने अबुआ आवास के आवेदन जमा किये. मौके पर दुमका सांसद प्रतिनिधि संतोष मरांडी,प्रखंड प्रमुख मर्सीलता मरांडी,बीडीओ अनंत कुमार झा, सीडीपीओ गीता अल्बीना बेसरा,पंचायत के मुखिया माइकल हेंब्रम,बीइइओ सुरेंद्र हेंब्रम,बीपीआरओ विशाल कुमार,जेएसएलपीएस से शशि सुमन,वनरक्षी सुब्रेन हासदा,रवि हांसदा,एएसआई राजेंद्र प्रसाद, एसआईआरबी के जवान मौजूद थे.
Also Read: दुमका : संताल परगना में पुलिस अधिकारी व जवानों की है भारी कमी