दुमका : राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तहत पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में विभिन्न विभागों के प्रखंड तथा जिला स्तर के अधिकारी आप सबकी परेशानियों को दूर करने के लिये आ रहे हैं. अपनी समस्याओं को निः संकोच शिविर में अधिकारियों के पास रखें. उक्त बातें स्थानीय विधायक सीता सोरेन ने रामगढ़ प्रखंड के ठाड़ीहाट में आयोजित सरकार आपके द्वार के तहत लगे जनता दरबार में कहीं. लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बावजूद जनता दरबार में सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिये पहुंचे थे. शिविर समन्वयक आशीष रंजन ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 677 आवेदन दिये गए. जिसमें आबुआ आवास के लिये 595, मनरेगा के तहत नए कार्यों के लिये 02, आयुष्मान कार्ड के लिये 03, जाति प्रमाण पत्र के लिये 04, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिये 39, सर्वजन पेंशन योजना के लिये 34 आवेदन शामिल हैं. वहीं, विधायक ने शिविर में गीता देवी तथा राबड़ी देवी को बिरसा सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र दिया. साथ ही जेएसएलपीएस द्वारा संचालित महिला सखी मंडल की महिलाओं के बीच स्वरोजगार के लिये डेढ़ करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया. शिविर में बीडीओ अभय कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू,विधायक के रामगढ़ प्रतिनिधि नंद किशोर साह, जामा प्रतिनिधि कुणाल सिंह झुन्नु,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल मरांडी,सचिव नंदलाल राउत आदि मौजूद थे.
चिकनिया पंचायत के चांदनी चौक मैदान में आयोजित शिविर में रिमझिम बारिश के बीच छाता लेकर ग्रामीण पहुंचे. दुमका जिले की जामा विधायक सीता सोरेन ने इस अवसर पर अपने हाथों गर्भवती गुंजा कुमारी का फलों व हरी सब्जियों से भरी टोकरी देकर गोद भराई की. जबकि दिव्यांशु कुमार को खीर खिलाकर मुंहजूठी कराया. साथ ही ढेर सारी महिलाओं को कंबल एवं सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी व धोती दी. मौके पर डीएसओ बंका राम, प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू, उप प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ डॉ विवेक किशोर, जिला पार्षद कालेश्वर सोरेन, आप्त सचिव राकेश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि कुणाल उर्फ झुनु सिंह, समाज सेवी राम कृष्ण हेम्ब्रम, संतोष पुजहर, सत्तार खां, कमिशन सोरेन आदि मौजूद थे.
Also Read: दुमका : संताल परगना में पुलिस अधिकारी व जवानों की है भारी कमी