दुमका : राज्यपाल की पत्नी ने की बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना
मंदिर के पंडित सारंग झा, पलटू बाबा, आशीष कुमार, दिलीप झा आदि ने अन्य सहयोगियों के साथ उन्हें विधि-विधानपूर्वक पूजा कराया. मंदिर प्रांगण स्थित दस महाविद्या देवी की भी पूजा व आरती करायी. राज्यपाल की पत्नी के आगमन को लेकर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी थी.
दुमका : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की धर्मपत्नी व राज्य की प्रथम महिला आर सुमथी सपरिवार रविवार को बासुकिनाथ मंदिर पहुंचीं. बाबा फौजदारीनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना की. उन्होंने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर के पंडा पुरोहित व अधिकारियों ने भोलेनाथ के प्रतीक फोटो देकर उन्हें सम्मानित किया. पूजा के उपरांत देवघर के लिए निकल गयीं. मंदिर के पंडित सारंग झा, पलटू बाबा, आशीष कुमार, दिलीप झा आदि ने अन्य सहयोगियों के साथ उन्हें विधि-विधानपूर्वक पूजा कराया. मंदिर प्रांगण स्थित दस महाविद्या देवी की भी पूजा व आरती करायी. राज्यपाल की पत्नी के आगमन को लेकर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी थी. पूजा के उपरांत वन विभाग के विश्रामागार में कुछ देर रुक कर गंतव्य के लिए रवाना हो गयीं. इस मौके पर एसडीओ कौशल कुमार, डीएसपी विजय कुमार, मंदिर प्रभारी सह प्रशासक आशीष कुमार, सीओ आशुतोष ओझा, एनडीसी चंद्रजीत सिंह, पुलिस निरीक्षक दयानंद साह, कुंदन पत्रलेख, कुंदन झा, सुभाष राव, मदन झा, मंदिरकर्मी सहित अन्य मौजूद थे.
माघी पूर्णिमा पर सुंदर सिंह मंदिर में 24 फरवरी से होगा अनुष्ठान
माघी पूर्णिमा पर 24 फरवरी से 5 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन काठीकुंड बाजार स्थित सुंदर सिंह मंदिर में किया जायेगा. आयोजन की रूपरेखा व सफलता को लेकर रविवार को मंदिर में आयोजन समिति व ग्रामीणों की बैठक हुई. 24 को 151 कलश के साथ शोभा यात्रा के बाद कलश स्थापित कर दो दिवसीय अष्ट्याम यज्ञ का आयोजन किया जायेगा, जो रविवार को संपन्न होगी. 25 फरवरी को ही शाम में बांग्ला संकीर्तन का आयोजन होगा. 26 को बाउल संगीत कार्यक्रम कराने का निर्णय बैठक में लिया गया. 27 को बच्चों के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 28 को शोभा यात्रा के साथ ही प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जायेगा. पूजा के आय व्यय पर चर्चा की गयी. बैठक में अध्यक्ष फटिक चंद्र वर्धन, सचिव बाबूराम मंडल, कोषाध्यक्ष दीपक मंडल, राधेश्याम पांडे, मुखिया शांतिलता मुर्मू, बिमल सोरेन, अशोक कुमार दे, बाबू सेन, संजीव मंडल, भीम दत्ता, सागर पाल, विकास भगत, लक्ष्मण पाल, गंगाधर पाल आदि मौजूद थे.
Also Read: दुमका : सांसद सुनिल सोरेन ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात