16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवगंगा में हुई भव्य महाआरती, 5100 दीपों से जगमगाया सरोवर

भागलपुर की विश्वनाथ सेवा समिति ने बाबा बासुकिनाथ शिवगंगा में गंगा महाआरती का आयोजन किया. इस पावन अवसर पर संजय गुप्ता के नेतृत्व में भागलपुर से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे.

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ. भागलपुर की विश्वनाथ सेवा समिति ने बाबा बासुकिनाथ शिवगंगा में गंगा महाआरती का आयोजन किया. इस पावन अवसर पर संजय गुप्ता के नेतृत्व में भागलपुर से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे. इनमें मनोज साह, अनिल सिंह, सुरेंद्र कुमार, विशु दास, राजीव कुमार सिंह, मृगेंद्र कुमार सिंह, रजनीश सिंह, दीपक दत्ता, सुनील अग्रवाल, शिवम कुमार, गौरव कुमार, मनोज पौद्दार, जवाहर लाल, प्रमोद सिंह समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए. महाआरती के दौरान श्रद्धालुओं ने शिवगंगा परिसर में 5100 घी के दीप जलाकर मां गंगा को समर्पित किया. आयोजन स्थानीय पंडा मुन्ना गोस्वामी, उनके पुत्र मेघनाथ गोस्वामी और सहयोगी पंडाओं द्वारा विधि-विधान से संपन्न कराया गया. मुख्य यजमान के साथ पुरोहितों ने स्वास्तिवाचन और संकल्प की विधि पूरी की. महाआरती से पहले अनुष्ठान की निर्विघ्नता के लिए श्रीगणेश और देवी अंबिका की पूजा की गयी. इसके बाद कलश स्थापना के साथ षोडशमातृका, नवग्रह, इंद्रादि दशदिक्पाल और बाबा बासुकिनाथ, भगवती गंगा समेत अन्य देवताओं की पूजा सम्पन्न हुई. पूजन के बाद पवित्र अग्निशिखाओं को प्रज्वलित कर महाआरती की गयी. इस अवसर पर पुरोहितों के दल ने सामूहिक आरती गायी. श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकिनाथ और मां गंगा के जयघोष के साथ पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. गंगा महाआरती की समाप्ति के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें