बासुकिनाथ : कोलकाता के कारीगरों द्वारा बनायी गयी नक्काशीदार चांदी से बनी पालकी पर निकलेगी भोलेनाथ की सवारी. चांदी से बनी पालकी का मंदिर के पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा की. महाशिवरात्रि के दो दिन पूर्व यह चढ़ौल (पालकी) बनकर आ गयी. बता दें कि बाबा फौजदारीनाथ दुल्हा के प्रतीक त्रिशूल इस बार गजराज पर नहीं बल्कि रजत मंडित (चांदी से बनी) चढ़ौल पर निकाली जायेगी. चांदी से बनी पालकी पर भोलनाथ का बारात भ्रमण करेगा. बासुकिनाथ में पिछले वर्ष भी काष्ट निर्मित चढ़ौल पर ही भोलेनाथ की बारात निकाली गयी थी. लेकिन इस वर्ष भागलपुर के एक श्रद्धालु के द्वारा काष्ट निर्मित चढ़ौल पर रजत का आवरण मंडित कराया गया है. पालकी में भोलेनाथ, माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिक, बसहा सहित विभिन्न देवी-देवताओं की नक्काशी (आकृति) भी उकेरी गयी है. कोलकाता के सर्राफा बाजार के मशहूर कलाकारों से द्वारा इसपर दिन रात कार्य करके 15 दिनों की मेहनत से तैयार किया गया है. इस भव्य पालकी का भक्तों ने पूजा भी किया.
बासुकिनाथ में महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा फौजदारीनाथ दरबार में करीब एक लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है. श्रद्धालुओं को बेहतर पूजा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए मंदिर प्रबंधन सजग है. महाशिवरात्रि के अवसर पर बासुकिनाथ में मेला का आयोजन नहीं होगा. शिव विवाहोत्सव के पावन अवसर पर सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. यजमान बने एसडीओ कौशल कुमार ने मंदिर के पंडा व पुरोहित समाज से श्रद्धालुओं के सुविधार्थ सहयोग करने की अपील की है. मंदिर में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया है. पूर्वी गेट की तरफ से संस्कार भवन गेट से महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की कतार लगेगी. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान शिव का दर्शन पूजन करेंगे.
महाशिवरात्रि पर अलौकिक दृश्य का होगा दर्शन
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में अलौकिक दृश्य का होगा दर्शन. भगवान शिव एवं माता पार्वती के विवाह में परंपरागत रस्म का ध्यान रखा जा रहा है. महाशिवरात्रि पर मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ के विवाह का अलौकिक दृश्य का एक झलक पाने के लिए मंदिर प्रांगण में हजारों लोगों की भीड़ जुटी रहती है. सुरक्षा के मददेनजर कई महत्वपूर्ण एवं छोटी छोटी बातों का ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा ने कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.
सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम, 300 सुरक्षा बलों की रहेगी प्रतिनियुक्ति
बासुकिनाथ. महाशिवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम. भीड़ में असामाजिक तत्वों पर नजर रहेगी. एसडीपीओ संतोष कुमार व पुलिस निरीक्षक हरिप्रसाद साह ने बताया कि मंदिर एवं मेला क्षेत्र में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ सादे लिबास में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति रहेगी. मंदिर तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. नंदी चौक पर ही वाहनों को रोक दिया जायेगा. पुलिस निरीक्षक ने बताया 300 सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति मंदिर व मेला क्षेत्र में की गयी है. जिसमें डीएसपी, पुलिस निरीक्षक, एएसआइ व सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति है. वहीं अग्निश्मन की गाड़ी भी किसी घटना की आशंका के मद्देनजर सक्रिय रहेगी.