फुटबॉल टूर्नामेंट में गुलाबनगर की टीम बनी चैंपियन
लखनपुर में आयोजित इपील मेला पर कमेटी द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में एफसी गुलाबनगर टीम ने बाजी मारी. फाइनल मुकाबले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन शामिल हुए. मैच का शुभारंभ किया.
विजेता टीम को 50 हजार व उपविजेता को 30 हजार संवाददाता, दुमका प्रखंड की पिपरा पंचायत अंतर्गत ग्राम लेदा लखनपुर में आयोजित इपील मेला पर कमेटी द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में एफसी गुलाबनगर टीम ने बाजी मारी. फाइनल मुकाबले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन शामिल हुए. मैच का शुभारंभ किया. कहा कि हार-जीत तो खेल के दो पहलु होते हैं. जीत के पीछे न भागते हुये अपनी- अपनी प्रतिभा को सत-प्रतिशत प्रदर्शित करें. फाइनल मुकाबला एफसी गुलाबनगर और ढाकोडीह रनर के बीच खेला गया. इसमें एफसी गुलाबनगर ने एक गोल से ढाकोडीह रनर को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम एफसी गुलाबनगर को विधायक ने 50 हजार, उपविजेता टीम को मुखिया लुकास मुर्मू झामुमो पंचायत अध्यक्ष रहमत अली, झामुमो कार्यकर्त्ता रजनीश कुमार ने 30 हजार का पुरस्कार दिया. अन्य दो टीमों को 10-10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है