शिक्षक घर-घर सर्वे कर स्कूल में लगायेंगे पीला झंडा

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3 से 18 आयु वर्ग के कितने छात्र-छात्राएं स्कूल में नामांकित हैं, कितने ड्राॅपआउट व कितने अनामांकित हैं. यह चिह्नित करने के लिए सरकारी समेत अन्य कोटि के शिक्षक घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 5:27 PM

स्कूलों में मीनू के अनुसार एमडीएम का करें संचालन : बीइइओ प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बीआरसी सभागार जरमुंडी में मंगलवार को प्रखंड के सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो जमालुद्दीन ने की. बीइइओ ने सभी शिक्षकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3 से 18 आयु वर्ग के कितने छात्र-छात्राएं स्कूल में नामांकित हैं, कितने ड्राॅपआउट व कितने अनामांकित हैं. यह चिह्नित करने के लिए सरकारी समेत अन्य कोटि के शिक्षक घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे. सर्वे कर शिशु पंजी अपडेट करेंगे. हर परिवार का सर्वेक्षण हर हाल में किया जाना है. अपने विद्यालय में बड़े आकार का पीले रंग का झंडा स्कूल के मुख्य द्वार या आसपास में लगाना आवश्यक होगा. प्रभारी बीपीओ वकील चंद्र यादव ने शिशु पंजी से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सभी शिक्षकों को घर-घर जाकर हाउसहोल्ड सर्वे करने की बात कही. बीआरपी लक्ष्मण राउत ने एनआइएलपी से संबंधित जन चेतना केंद्र कहां-कहां संचालित है. सभी विद्यालयों के सचिव से जल्द रिपोर्ट देने की बात कही. अनिल कुशवाहा एमआइएस ने विस्तार पूर्वक, अपार आईडी के विषय में डिस्प्ले बोर्ड में प्रदर्शन करते हुए बताया. प्रखंड शिक्षा प्रसार प्राधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रभारी को एमडीएम मीनू के अनुसार संचालित करने का सख्त निर्देश दिया. शिकायत पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया. सभी विद्यालयों को एमडीएम का एसएमएस हर हाल में उसी दिन भेजने की बात कही. मौके पर प्रभारी बीपीओ वकील चंद्र यादव, बीआरपी लक्ष्मण राउत, अनिल कुशवाहा, निरंजन मंडल, संतोष सिंहा, रिंकू कुमारी, जरमुंडी प्रखंड के सभी शिक्षक और सीआरपी गोपाल कृष्ण मिश्रा, लक्ष्मीकांत झा, अनिल मंडल, विमल मंडल, सुमन मंडल आदि उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version