हंसडीहा. हंसडीहा में गुरुवार को फूड सेफ्टी की टीम ने कमलेश वैद्य के घर में छापेमारी कर गोदाम से करीब चार हजार किलो नकली हल्दी और धनिया के पाउडर को बरामद किया है. छापेमारी के बाद फूड सेफ्टी की टीम ने गोदाम को सील कर दिया है. चार अलग अलग डिब्बे में मसाला पाउडर का सैम्पल लेकर जांच के लिए साथ ले गयी. मामले में फूड इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि व्यवसाय कमलेश वैद्य बहुत दिनों से नकली मसाला को हाट बाजार में बेच रहा है. सूचना के बाद व्यवसायी के घर छापेमारी की गयी, जहां पचास किलो के अलग अलग पैकेट में रखे करीब 4000 किलो हल्दी और धनिया के नकली पाउडर को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि आर्टिफिसियल केमिकल मिलाकर मसाले को बनाया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसको खाने से कैंसर जैसी बीमारी होने की संभावना बनी रहती है. छापेमारी दल में फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अमित कुमार, हंसडीहा थाने के एसआइ शिवजी सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है