शराब के नशे में छत से गिरे पुरोहित की मौत, जांच में जुटी पुलिस, छत में नशे की हालत में सोये रहने के दौरान हुआ हादसा, हंसडीहा थाना में दर्ज हुआ यूडी केस
मृतक पुरोहित एक दिन पहले दरभंगा बिहार से हंसडीहा पहुंचा था, दर्जनों की संख्या में दरभंगा से पहुंचे पुरोहित करते हैं हस्तरेखा देखने व पूजा पाठ का काम
हंसडीहा(दुमका). हंसडीहा-गोड्डा रोड स्थित काली लॉज के पीछे खाली पड़े बाउंड्री से पुलिस ने मंगलवार सुबह युवक के शव को बरामद किया. शव की शिनाख्त दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के मनोरथ निवासी लक्ष्मण लालदेव (42) के रूप में की गयी. इस घटना को लेकर मृतक के मित्र ललित कुमार लाल ने बताया कि दरभंगा से आकर हंसडीहा स्थित काली लॉज में करीब एक दर्जन से अधिक पंडित किराया लेकर रह रहे हैं. सभी लोग सुबह क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जा कर लोगों का हस्तरेखा व पूजा पाठ कराने का काम करते हैं और उसी से सभी अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. बताया कि मृतक लक्ष्मण लालदेव महज एक दिन पहले सोमवार को दरभंगा से हंसडीहा पहुंचे थे. इसके बाद सोमवार रात में सभी मिलकर शराब का सेवन किया और खाना खाकर सो गये. मंगलवार सुबह जब नींद खुली तो देखा कि लक्ष्मण लालदेव छत पर नहीं हैं. जब सबों ने मिलकर उसकी खोजबीन शुरू तो लॉज के पीछे बाउंड्री में जमीन पर गिरा पड़ा पाया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के साथ एसआइ एलबी पासवान, अमर कुमार महतो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक के भाई रमेश कुमार लालदेव के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि शराब का अत्यधिक सेवन करने की वजह से छत से जमीन पर गिरकर उसके भाई की मौत हो गयी है. आवेदन पर कार्रवाई करते हुए हंसडीहा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है