मालगाड़ी से कटकर महिला ने दी जान

हंसडीहा रेलवे स्टेशन के पास की घटना

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 11:40 PM

हंसडीहा. हंसडीहा रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार शाम को मालगाड़ी के गुजरने के दौरान महिला के कटने से मौत हो गयी. मृतक महिला स्टेशन से सटे बबनखेता गांव की तिलोत्तमा देवी उम्र लगभग 34 वर्ष पति अजित यादव के रूप में पहचान की गयी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने हंसडीहा थाना को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी संजय कुमार एवं अवर निरीक्षक कामेश्वर सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस उसे थाना ले आयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला ने स्टेशन से मालगाड़ी खुलने के साथ ही अपना सिर पटरी पर रख दिया. जिससे मालगाड़ी सर और धड़ को काटकर अलग करते निकल गयी. इस मामले में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि किस वजह से महिला ने जान दी उसकी जांच की जा रही है. मृतका के परिजनों द्वारा देर रात तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया था. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया जायेगा. वहीं तिलोत्तमा देवी अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version