चुनाव ड्यूटी से लौटे हवलदार का निधन, दी गयी अंतिम सलामी

दुमका जिला बल में कार्यरत हवलदार अशोक यादव (55) का गुरुवार की देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया. मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतनी निवासी अशोक कोडरमा जिला से चुनाव कार्य संपन्न कराकर गुरुवार को ही दुमका लौटे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 7:13 PM
an image

प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका जिला बल में कार्यरत हवलदार अशोक यादव (55) का गुरुवार की देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया. मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतनी निवासी अशोक कोडरमा जिला से चुनाव कार्य संपन्न कराकर गुरुवार को ही दुमका लौटे थे. रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वे बेहोश हो गये थे. आनन-फानन में सहकर्मियों ने उन्हें पीजेएमसीएच लाया, जहां इलाक के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही देर रात एसपी पीतांबर सिंह खेरवार अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. इससे पूर्व जवान के पार्थिव शरीर को पुलिस केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें अंतिम सलामी दी गयी. सलामी में सदर एसडीपीओ विजय महतो, मुख्यालय डीएसपी इकुड डुंगडुंग, सार्जेट मेजर रमेश मंडल, पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी व जवान शामिल थे. सलामी के बाद पार्थिव शरीर को मुंगेर स्थित उनके पैतृक गांव भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version