समाज कल्याण विभाग की पहल पर एलिंको की टीम ने की स्वास्थ्य जांच
कैंप में नि:शुल्क सहायक उपकरण पाने के लिए दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों की भीड़ उमड़ी थी. 335 लोग कैंप में पहुंचे थे.
दिव्यांगजनों व वरिष्ठ के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे सहायक उपकरण
संवाददाता, दुमकाएडीआइपी योजना के तहत एलिम्को भुवनेश्वर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में प्रखंडवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को इसकी शुरुआत दुमका सदर प्रखंड से की गयी. कैंप में नि:शुल्क सहायक उपकरण पाने के लिए दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों की भीड़ उमड़ी थी. 335 लोग कैंप में पहुंचे थे. प्रखंड प्रशासन की ओर से भोजन आदि के भी इंतजाम किए गये थे. खुद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी, सदर अंचल के अंचल पदाधिकारी अमर कुमार व समाज कल्याण विभाग के सुधाकर केशरी आदि मौजूद थे. एक्सपर्ट ने बुजुर्ग व दिव्यांगजन के लिए सहायक उपकरण की आवश्यकता का आकलन किया. माप प्राप्त की, ताकि अगले शिविर में उन्हें उपकरण का वितरण किया जा सके. जरूरतमंदों को सहायक उपकरण के तौर पर ब्लाइंड स्टीक, वैसाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, ट्राइसाइकिल आदि उपलब्ध कराये जायेंगे.
किस प्रखंड में कब लगेगा कैंप
प्रखंड-तिथि-कैंप स्थल
काठीकुंड- 7 जनवरी- काठीकुंड प्रखंड कार्यालय परिसरगोपीकांदर-8 जनवरी- गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय परिसरजामा- 9 जनवरी- प्रखंड कार्यालय परिसर
जरमुंडी-10 जनवरी- प्रखंड कार्यालय परिसरमसलिया- 11 जनवरी- प्रखंड कार्यालय परिसरसरैयाहाट- 13 जनवरी- प्रखंड कार्यालय परिसररामगढ़- 15 जनवरी- प्रखंड कार्यालय परिसर
शिकारीपाड़ा-16 जनवरी-प्रखंड कार्यालय परिसररानीश्वर- 17 जनवरी- प्रखंड कार्यालय परिसर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है