एलिम्को के चिकित्सीय दल ने की 88 वृद्ध व 312 दिव्यांगों की हेल्थ जांच

शिविर में बीडीओ कुंदन भगत उपस्थित थे. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये 400 जरूरतमंदों का निबंधन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:23 PM

एडीआइपी व राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांग व वृद्धों के लिए लगा शिविर प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को एडीआइपी व राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांग व वृद्धों का स्वास्थ्य जांच शिविर लगा कर स्वास्थ्य परीक्षण किया. शिविर में बीडीओ कुंदन भगत उपस्थित थे. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये 400 जरूरतमंदों का निबंधन किया. सीडीपीओ सह नोडल पदाधिकारी कुमारी ऋतु ने कहा कि कैंप में दिव्यांग व वृद्धजनों का नि:शुल्क परीक्षण एलिंको भुवनेश्वर से आइ चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया. टीम में शामिल चिकित्सक डाॅ निरंजन कुमार वर्मा, डाॅ अभिजित कुमार, डाॅ गौरव प्रधान, राकेश मेहता व शिवम शुक्ला की टीम ने 88 वृद्ध एवं 312 दिव्यांगों का स्वास्थ्य निरीक्षण कर इन्हें निबंधित किया. सभी को इनकी जरूरत के हिसाब से सहायक उपकरण व यंत्र मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए जल्द ही विभाग की ओर से तारीख की घोषणा की जायेगी. कहा कि कैंप में किसी कारणवश कुछ दिव्यांगों का निबंधन नहीं हो सका है, जिन्हें सुझाव दिया गया है कि वह जिला स्तर पर आयोजित होनेवाले कैंप में जाकर निबंधन करवा सकते हैं. कहा कि प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर में प्रखंड के अधिकांश पंचायतों से बड़ी संख्या में दिव्यांग व वृद्ध स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे थे. चिकित्सीय दल ने पूरी तत्परता से इनका स्वास्थ्य निरीक्षण किया. शिविर के सफल आयोजन में बीडीओ कुंदन भगत च चिकित्सा पदाधिकारी ने भी अहम सहयोग किया है. बाल विकास परियोजना की जूली कुमारी, निहारिका मल्लिक, छाया मुर्मू, स्मृतिकणा झा, स्नेहाशिष कुमार, नयन कुमार एवं अनिल यादव की भूमिका सराहनीय रही. ——- फोटो- जरमुंडी सीडीपीओ कार्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक एवं लोगों की भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version