शिविर में 103 दिव्यांग व बुजुर्गों की हुई हेल्थ जांच

एडीआइपी योजना के तहत एलिम्को भुवनेश्वर में सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभा भवन में दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक यंत्र व आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए पंजीकरण सह जांच शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:17 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट एडीआइपी योजना के तहत एलिम्को भुवनेश्वर में सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभा भवन में दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक यंत्र व आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए पंजीकरण सह जांच शिविर लगाया गया. इसमें 103 दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों का चिकित्सकों ने जांच की. इसमें सभी का पंजीकरण कर आवश्यक उपकरण व सहायक यंत्र के लिए सूची तैयार की गयी. आंख एवं दांत से संबंधित जांच की गयी. दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार एवं राशनकार्ड की छायाप्रति ली गयी. शिविर की जानकारी मिलने पर सुबह से ही दिव्यांगों की भीड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में लगना शुरू हो गयी थी. कई लोग दिव्यांग प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचे थे. लेकिन वहां बताया गया कि शिविर दिव्यांग प्रमाण-पत्र के लिए नहीं है. सिर्फ जिस दिव्यांग के पास पूर्व से प्रमाण-पत्र है, उसे सहायक यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध कराने के लिए शिविर आयोजित है. मौके पर डाॅ नीरज कुमार वर्मा, डाॅ अभिजीत कुमार, डाॅ गौरव, राकेश मेहता, शिवम शुक्ला, हर्षित व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version