डायरिया प्रभावित गांव पहुंची मेडिकल टीम, नहीं मिले नये मरीज
टोला के घर-घर पहुंचकर जायजा लिया गया. ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच की.
शिकारीपाड़ा. चितरागड़िया का रविवार को डॉ गौरव भीम मुर्मू के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान टीम डायरिया प्रभावित टोला के घर-घर पहुंचकर जायजा लिया गया. ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच की. एहतियात के तौर पर ओआरएस समेत आवश्यक दवाइयां दी गयीं. डॉ मुर्मू ने बताया कि रविवार को चितरागड़िया में डायरिया के लक्षण वाले मरीज गांव में नहीं थे. बुधवार को गांव में समुचित इलाज न हो पाने की वजह से रामपुरहाट में इलाज के क्रम में राशमुनी टुडू (25) व गुरुवार को गांव में 55 वर्षीय रानी हांसदा की मौत हो गयी थी. शनिवार को चितरागड़िया के सुनीता हांसदा, पकु टुडू, सुनीता मरांडी, सुखलाल मरांडी व सुनीराम मरांडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में भर्ती कराया गया. इसमें से सुनीराम मरांडी की स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजना पड़ा था. रविवार को सुनीता हांसदा, पकु टुडू, सुनीता मरांडी, सुखलाल मरांडी को छुट्टी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है