प्रभात इम्पैक्ट :: खबर छपते के साथ बना तीन महीने से बंद हाई मास्ट लाइट

मसलिया सीएचसी परिसर की हाईमास्ट लाइट खराब रहने की खबर आपके अपने अखबार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के चंद घंटे बाद ही इसकी मरम्मत करा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 8:19 PM

मसलिया. ”सीएचसी परिसर की हाईमास्ट लाइट खराब” शीर्षक खबर आपके अपने अखबार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के चंद घंटे बाद ही प्रशासनिक हरकत दिखी है. संबंधित संवेदक ने हाई मास्ट लाइट की मरम्मत कर इसे चालू कर दिया है. मंगलवार की देर शाम फिर से सीएचसी परिसर दूधिया रोशनी से चकाचौंध दिखा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में लगी हाई मास्ट लाइट विगत तीन महीने से खराब पड़ा था. हाई मास्ट लाइट खराब होने से रात में अंधेरा पसरा रहता था, जिससे लोगों को परेशनी का सामना करना पड़ता था. जरेडा से लगी सोलर आधारित हाई मास्ट लाइट छह माह पूर्व लगायी गयी थी. लाइट सीएचसी मसलिया प्रांगण में विगत तीन माह से शोभा की वस्तु बनी हुई थी. संवेदक द्वारा ढाई माह पूर्व लाइट व मशीन को खोलकर ठीक कराने के लिए ले जाया गया था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद ही जल्दी से काम हुआ है. अस्पताल परिसर शाम ढलने के बाद अब रौशन रहेगा.

Next Article

Exit mobile version