21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी की स्वीकार्यता पूरे विश्व में तेजी से फैल रही : प्राचार्य

एसपी काॅलेज दुमका में हिंदी पखवारा का समापन सोमवार को किया गया

संवाददाता, दुमका एसपी काॅलेज दुमका में हिंदी पखवारा का समापन सोमवार को किया गया. हिंदी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच हिंदी के प्रसार और व्यवहार से संबंधित विभिन्न प्रकार के आयोजन किया गया. समापन समारोह में ”राजभाषा के रूप में हिंदी” विषय पर वक्ता के रूप में अंजनी शरण आमंत्रित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव ने की. उन्होंने कहा कि आज हिंदी सर्वजन की लोकप्रिय भाषा के रूप में प्रयोग हो रही है. आज हिंदी की स्वीकार्यता विश्व में तेजी से फैल रही है. सर्वजन इसे स्वीकार कर रहा है. मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित अंजनी शरण ने कहा कि भारतीय संस्कृति के विस्तार में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिस तरह से भारत में बहुसंस्कृति का मिश्रण देखा जाता है. ठीक उसी रूप में हिंदी अनेक संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोकर रखने का कार्य करती है. कार्यक्रम को प्रो हिमांशु डुंगडुंग, डॉ कुमार सौरभ, प्रो मेधा प्रिया आदि ने भी संबोधित किया. विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. इनमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर स्वरचित काव्य पाठ में विकास यादव, बबिता मुर्मू, शिवांगिनी कुमारी भाषण प्रतियोगिता में जाहिर अंसारी, प्रेमलता कुमारी, अजय मंडल व प्रश्नोत्तरी में राणा कुमार, कंचन कुमारी व जाहिर अंसारी ने स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य प्रभारी विभाग अध्यक्ष प्रो पुष्पा सोरेन द्वारा दिया गया. मंच संचालन डॉ यदुवंश यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजीत सिंह द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें