दुमका नगर. बुधवार को कई स्कूलों में होली का अवकाश हो गया. इस लिहाज से स्कूलों में होली खेली गयी. बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और खूब मस्ती की. टाइनी टोट्स स्कूल दुमका में नन्हे-मुन्ने बच्चों और शिक्षक- शिक्षिकाओं के बीच होली मिलन-समारोह मनाया गया. इसमें बच्चों ने अपने दोस्तों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को अबीर लगाकर खूब आनंद उठाया. इस मौके पर विद्यालय की निदेशिका सुनीता मुखर्जी एवं प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी ने भी फूल जैसे नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ रंग- बिरंगे गुलाल लगाकर, बच्चों को ढेर सारी होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नवीन सुब्बा, शिक्षक आकाश सुब्बा, संगम तामंग, शिक्षिका रितु तमंग, स्नेहा राय, सुलेखा राणा, तब्बू राणा एवं साथ ही विद्यालय के कर्मचारी कालीचरण, लतिका एवं रीना उपस्थित थी. रेलवे स्टेशन रोड स्थित बेथेल मिशन स्कूल में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर होली की शुभकामनायें दी. बच्चे होली के गीतों पर खूब थिरके. प्रधानाध्यापक तरुण स्मिथ ने होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भारत जैसे विविधता वाले देश में होली की अहमियत बहुत ज्यादा है क्योंकि यह त्योहार आपसी रंजिश भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने का त्योहार है. मौके पर मीनू स्मिथ, जोनाथन, डेमेटियस, ओम प्रकाश, तापस, ज्योति, सबीना, मंजुला, मनीषा, ख़ुशी, प्रमिला, अमर, हर्ष शेखर, प्रयाग गुप्ता, दिलीप, अंसारी इत्यादि भी उपस्थित थे.
कायस्थ महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह..
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दुमका के तत्वावधान में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव की उपस्थिति में कुम्हारपाड़ा स्थित शोभा वर्मा के आवास पर किया गया. आपस में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी. अमरेंद्र सुमन ने बड़े ही सहज ढंग से होली के महत्व को बताकर अपनी कविता और रचनाओं को सुनाया, जिसे सुनकर सभी प्रसन्नचित हो गये. महासचिव विनय कुमार द्वारा गाये गये होली गीत, कविता और गजल से वातावरण रंगमय हो गया. ऋचा यामिनी और राजाराम ने कई गीतों को अपने स्वरों मे गाकर सभी को उत्साहित कर दिया. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली-मिलन के इस शुभ अवसर पर सभी छोटे अपने बड़ों से आशीर्वादित हुए और सभी बड़ों ने अपने से छोटे को मंगलमय जीवन की शुभकामना दी. इस मौके पर सत्येन्द्र नारायण प्रसाद, शोभा वर्मा, भवानी शंकर प्रसाद, विजय प्रकाश कर्ण, संजय कुमार घोष, अमरेंद्र सुमन, गीता सिन्हा, अखिलेश कुमार सिन्हा, मोहन प्रसाद सहाय, अनुपमा वर्मा, रमण कुमार वर्मा, राजाराम, दिव्या वर्मा, अभिनव वर्मा, शिप्रा श्रीवास्तव, ऋचा यामिनी, सृष्टि श्री, रश्मि शरण, प्रशंसा सागर, साहिल सागर, रंजीत वर्मा, ममता देवी, सुमन देवी, मुन्नी देवी, कृष्णा कुमारी, ऋद्धि कुमारी, प्रतिमा अम्बष्ट, गजेन्द्र कुमार, साकेत, पूजा, सौरेश, शताक्षी, अजय सिन्हा, नंदिता श्रीवास्तव, नवेली नंदिनी, नव्या नंदिनी, जयेश आनंद, तपेश कुमार, आलोक कुमार, वंदना सिन्हा, राजीव नंदन, रेशम देवी, मुस्कान सहित कई चित्रांश उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है