प्रमुख :: आग से घर जल कर खाक, दो लाख का नुकसान
असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का आरोप, देवघर में दुकान चलाता था पीड़ित परिवार
रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जोगिया गांव की घटना, पड़ोसियों ने बुझायी प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जोगिया गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में घर पूरी तरह से जल गया. आगलगी की घटना रविवार देर रात की है. शोभा देवी के घर में रविवार की देर रात आग लग जाने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. अगलगी में करीब दो लाख की क्षति पहुंची है. पीड़िता के अनुसार उसके पति परिवार के पालन-पोषण के लिए देवघर में रहकर किसी दुकान में काम करते हैं. रविवार की शाम में वह अपना घर बंद कर रामगढ़ स्थित अपने मायके चली गयी थी. देर रात उसके घर से आग की लपटें उठती देख पड़ोसियों ने उसके घर में आग लगने की सूचना उसे मोबाइल फोन द्वारा दी. खबर पाकर जब तक वह अपने घर पहुंची. तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था. काफी मशक्कत के बाद पड़ोसियों के सहयोग से रात में आग पर काबू पाया जा सका. आग से घर में रखे कपड़े, बर्तन, कीमती लकड़ी, नकदी, अनाज, फ्रीज, फर्नीचर सहित सारी सामग्री जल कर राख हो गयी. घर का सारा सामान जल जाने से पीड़ित परिवार को परेशानी हो रही है. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कुछ माह पूर्व घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित रेखा देवी के घर में भी असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा देने से बाइक सहित सारा सामान जलकर राख हो गया था. रविवार की रात की घटना को भी स्थानीय लोग असामाजिक तत्वों का कारनामा मान रहे हैं. अग्निकांड की घटना के कारण पीड़ित परिवार बरसात के मौसम में बेघर हो गया है. फोटो कैप्शन– अग्निकांड से प्रभावित हुआ घर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है