दुमका : 45 वां झारखंड दिवस पर एसपी कॉलेज से निकली विशाल रैली, नारे लगे..जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस की रैली में आ रहे अधेड़ व्यक्ति की मौत बस में हो गयी. करीब 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की पहचान अबतक नहीं हो पायी है. जानकारी के मुताबिक वह अन्य लोगों के साथ रानीश्वर बड़ा बथान गांव से बस पर सवार होकर दुमका गांधी मैदान आ रहा था.
दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा के 45 वें झारखंड दिवस पर इस बार भी रैली एसपी कॉलेज मैदान से निकली. झामुमो के कार्यकर्ताओं-समर्थकों के अंदर इस रैली में हर साल दिखनेवाला उत्साह इस बार आक्रोश में तब्दील दिख रहा था. अपने कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इडी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने को राजनीतिक साजिश बताने वाले हजारों कार्यकर्ता-समर्थकों की यह रैली संयमित तो थी, पर उनमें आक्रोश का गुबार दिख रहा था. अमूमन इस रैली में इलाके के विधायक अगुवायी करते थे और पोखरा चौक पर सिदो कान्हू की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर पिछले कई साल से हेमंत सोरेन इस रैली में शामिल होते थे और रैली में शामिल जनसमूह का अभिवादन करके उनमें जोश जगाते थे. इस बार एसपी कॉलेज से रैली का नेतृत्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता शशांक शेखर भोक्ता ने किया. बावजूद इसके किसी मायने में यह रैली कम नहीं आंकी जा रही थी. हर क्षेत्र से लोग परंपरागत वेशभूषा, तीर-धनुष जैसे परंपरागत हथियार लेकर डुगडुगिया पीटते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे और सबके मुंह से एक ही नारा निकल रहा था-जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा. रैली में दूर-दूर तक केवल झामुमो का हरा झंडा और समर्थकों का सैलाब दिख रहा था. रैली में केंद्रीय समिति सदस्य अब्दुस सलाम अंसारी, नगर प्रभारी रवि यादव, शिव कुमार बास्की, अशोक कुमार, मो कैश, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मुर्मू, कृष्णा देवी आदि मौजूद थे.
रैली में आ रहे अधेड़ की बस में मौत, नहीं हुई पहचान
झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस की रैली में आ रहे अधेड़ व्यक्ति की मौत बस में हो गयी. करीब 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की पहचान अबतक नहीं हो पायी है. जानकारी के मुताबिक वह अन्य लोगों के साथ रानीश्वर बड़ा बथान गांव से बस पर सवार होकर दुमका गांधी मैदान आ रहा था. रास्ते में उसकी मौत हो गयी. दुमका बस पहुंचने पर सभी यात्री बस से उतर गये. देखा गया कि वह बस की सीट पर ही बैठा हुआ है. बस कर्मियों ने जब उसे उठाने का प्रयास किया तो उसे अचेतावस्था में पाया. स्थानीय लोगों की सहायता से अधेड़ को आनन-फानन में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कराने की प्रयास की जा रही है. शव को सुरक्षित पीजेएमसीएच में रखा गया है.
Also Read: दुमका : पहली बार बगैर सोरेन परिवार के मना झारखंड दिवस, नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने संभाली कमान