Loading election data...

बासुकीनाथ में पौष पूर्णिमा को आज जुटेंगे सैकड़ों श्रद्धालु

मंदिर प्रभारी श्रद्धालुओं की सुविधार्थ कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. पूर्णिमा के कारण बाबा मंदिर में स्थानीय व दूरदराज गांव से भी काफी भीड़ जुटेगी. हिंदू संस्कृति में पूर्णिमा का काफी महत्व है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2024 1:16 AM

पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है. मंदिर प्रभारी सह नपं प्रशासक आशीष कुमार ने बताया कि मंदिर का पट साढ़े चार बजे भोर में खुलेगा. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा. कतारबद्ध होकर भक्त गर्भगृह में प्रवेश कर सुगमतापूर्वक जलार्पण करेंगे. मंदिर प्रभारी श्रद्धालुओं की सुविधार्थ कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. पूर्णिमा के कारण बाबा मंदिर में स्थानीय व दूरदराज गांव से भी काफी भीड़ जुटेगी. हिंदू संस्कृति में पूर्णिमा का काफी महत्व है.

पुआल लदा पिकअप वाहन पलटा, कोई हताहत नहीं

जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-दुमका मुख्य मार्ग में जरमुंडी बाजार गरडी के समीप बुधवार की देर शाम को पुआल लदा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में चालक एवं खलासी बाल बाल बच गए. घटना के बाद किसी अनहोनी की आशंका को लेकर वाहन के चालक एवं उपचालक गाड़ी छोड़कर भाग गये. घटना की जानकारी मिलने पर जरमुंडी थाना प्रभारी दयानंद साह घटनास्थल पर पहुंचे एवं वाहन को कब्जे में लिया. घटना के बारे में ग्रामीण जुगल पत्रलेख ने बताया कि पुआल लोडकर दुमका से देवघर की और जा रही थी. पुआल से भरी पिकअप वाहन घुमावदार तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इस घटना में वाहन के चालक एवं उपचालक सहित राहगीर बाल-बाल बच बच गये.

Also Read: दुमका : कार्तिक पूर्णिमा में 80 हजार भक्तों ने बासुकीनाथ का किया जलार्पण

Next Article

Exit mobile version