संताल परगना में बंग्लादेशी घुसपैठ है तो एक्शन क्यों नहीं लिया : वृंदा करात
दुमका में माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने केंद्र पर साधा निशानावायनाड सीट को लेकर दुमका में माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने दो टूक कहा, राहुल गांधी की लड़ाई अगर भाजपा से, तो भाजपा के खिलाफ लड़ें और जीतें
दुमका : माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केरल के वायनाड सीट को लेकर दो टूक जवाब दिया है. केरल के वायनाड सीट पर वामदल द्वारा प्रत्याशी दिये जाने पर दुमका में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वृंदा करात ने कहा है कि राहुल गांधी कहते रहे हैं कि उनकी लड़ाई भाजपा के खिलाफ है और इसी के लिए वे न्याय यात्रा पर निकले हैं. पर लड़ाई उनकी भाजपा से और चुनाव खुद वे लड़ेंगे वाम के खिलाफ, तो यह सही नहीं है. उन्होंने बताया कि वायनाड सीट पर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने एनी राजा को प्रत्याशी बनाया है. वे महिला आंदोलन की वाम नेता हैं. ऐसे में श्री गांधी को खुद ही सोचना चाहिए कि उनकी लड़ाई किससे है. अगर वे कहते हैं कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई है और सीट आकर लड़ेंगे वाम दल के खिलाफ, तो वह क्या मैसेज देना चाहते हैं. कहा कि आप भाजपा के खिलाफ लड़ें और जीतें. उनके लिए भी वायनाड से वामदल के खिलाफ चुनाव लड़ना सही मैसेज नहीं जायेगा. यह भ्रम की स्थिति पैदा करने वाली होगी.
झारखंड में लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव :
वृंदा करात ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वामपंथी दल झारखंड राज्य के कई संसदीय सीटों पर अपना प्रत्याशी देंगे. उन्होंने कहा कि हम झामुमो से बात करेंगे कि वह हमारे लिए भी सीट तय करें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेंगे जहां हमारी पकड़ है.
बीएसएफ सहित केंद्र सरकार के जो विंग हैं, वे क्या कर रहे हैं? : वृंदा
वृंदा करात ने कहा कि संताल परगना प्रमंडल में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भाजपा का केवल प्रचार का एक विषय है. मैं पिछले 10-15 वर्षों से लगातार इस क्षेत्र में आ रही हूं. अक्सर जो यहां कहा जाता है कि संताल परगना के कुछ इलाके में बांग्लादेशी प्रवेश कर गए हैं. यह बिल्कुल गलत है. अगर ऐसा है तो बीएसएफ सहित केंद्र सरकार के जो विंग हैं, वे क्या कर रहे हैं? वृंदा करात ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा का एक ही एजेंडा है. जो उनकी सभी बातों में हां-हां करें तो वह ठीक है, अन्यथा उन्हें वे अर्बन नक्सल या बांग्लादेशी घुसपैठी बता देते हैं. वृंदा करात ने कहा कि भाजपा चुनाव मैदान में जाने से काफी भयभीत है. यही वजह है कि दूसरे दलों के नेताओं को शामिल करने के लिए उन्हें लालच दे रहे हैं या फिर इडी , सीबीआइ, इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों के माध्यम से वे डरा रहे हैं. नेताओं को जेल भेजा जा रहा है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इनलोगों ने जेल भेज दिया. वहीं जो उनके साथ शामिल हो जा रहे हैं उन्हें पाक साफ साबित कर दिया जाता है. मोदी सरकार हर जगह पैसे का खेल खेल रही है. नरेंद्र मोदी अपने भाषण में जो ””मित्रों”” शब्द का प्रयोग करते हैं, अब समझ में आ रहा है यह शब्द किनके लिए होता है. भाजपा दूसरे दलों के नेताओं को अपने में शामिल करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. वृंदा करात ने कहा कि आज भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टी के साथ जनता को एकजुट होना होगा, ताकि लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रखने वाली इस पार्टी को सत्ता से दूर किया जा सके. इन्होंने संविधान को आइसीयू में पहुंचाने का काम किया है. जनता की जिम्मेदारी है कि वह संविधान की प्राण-प्रतिष्ठा करके इस देश को बचाये.