इग्नू में नामांकन के लिए जागरुकता समारोह आयोजित

इग्नू अध्ययन केंद्र में चल रहे विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी ग

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:27 PM
an image

रानीश्वर. मयूराक्षी ग्रामीण काॅलेज रानीश्वर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 87019 में नामांकन के लिए बुधवार को समारोह आयोजित किया गया. काॅलेज में सेमेस्टर- 1 की परीक्षा के उपरांत जागरुकता के लिए समन्वयक डॉ गजेंद्र सिंह सिंह के उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी गयी. इग्नू अध्ययन केंद्र में चल रहे विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया. साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए छात्र-छात्राओं कहा गया. ताकि दूर-दराज के लोगों को इसके बारे में जानकारी हो सके. मयूराक्षी ग्रामीण काॅलेज रानीश्वर में इग्नू अध्ययन केंद्र 87019 का उद्घाटन 25 मई 2024 को एसकेएमयु दुमका के प्रभारी कुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह द्वारा किया गया था. मौके पर डॉ हिमांशु कुमार सिंह, डॉ संतोष पत्रलेख, प्रो अशोक कुमार राय, डॉ स्वर्ण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version