20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: अवैध कोयला खदान ध्वस्त करने पहुंची टास्क फोर्स की टीम पर पथराव, गाड़ियों के शीशे फूटे, बैरंग लौटे अफसर

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा में अवैध कोयला के कारोबार में संलिप्त लोगों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि कारोबारियों ने डोजरिंग कराने पहुंची खनन टास्क फोर्स की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया है. खनन टॉस्क फोर्स की टीम में डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू व एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी समेत अन्य अफसर शामिल थे.

शिकारीपाड़ा (दुमका) : दुमका के शिकारीपाड़ा में अवैध कोयला खदान ध्वस्त करने पहुंची टीम पर पथराव किया गया है. बगैर डोजरिंग कराये डीएमओ, एसडीपीओ व थानेदार बैरंग लौटे. डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू सहित दो लोगों की गाड़ियों के शीशे फूटे. जगतपुर के पास अवैध कोयला लदी 5 मोटरसाइकिल जब्त की गयी है. खनन टास्क फोर्स की टीम में डीएमओ, एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय सुमन सहित पुलिस पदाधिकारी व महिला तथा पुरुष आरक्षी शामिल थे.

खनन टास्क फोर्स की टीम पर कर दिया पथराव

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा में अवैध कोयला के कारोबार में संलिप्त लोगों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि कारोबारियों ने डोजरिंग कराने पहुंची खनन टास्क फोर्स की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया है. पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए की गयी तैयारी कमजोर पड़ गयी तो अधिकारियों को बिना डोजरिंग कराये उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा. पथराव की वजह से दो वाहनों के शीशे भी फूट गये. हालांकि लौटते वक्त इस खनन टास्क फोर्स ने जगतपुर के पास अवैध कोयला लदी पांच मोटरसाइकिल जब्त करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंची.

Also Read: झारखंड : नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में किया स्वागत, विदा हुए रमेश बैस

अवैध कोयला खनन की मिल रही थी शिकायत

जिला खनन टॉस्क फोर्स की यह टीम डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू व एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में हरिनसिंगा की अवैध कोयला खदानों को बंद कराने व डोजरिंग करने पहुंची थी. ग्रामीणों के विरोध के कारण खनन टास्क फोर्स की टीम को डोजरिंग कार्य पूरी कराये बिना ही वापस होना पड़ा. इस दौरान पथराव किये जाने से डीएमओ के गाड़ी सहित दो वाहनों के शीशे फूट गये. डीएमओ श्री किस्कू ने बताया कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिनसिंगा में अवैध कोयला खनन होने की शिकायत मिली थी. इसकी जांच करने व अवैध खदानों को भरवाने टीम पहुंची थी. कुछ गड्ढे भरे भी गये, पर ग्रामीणों के विरोध के कारण टीम को वापस होना पड़ा. आगे की कार्रवाई के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने पथराव से गाड़ी के मुख्य शीशा के फूटने की बात कही है.

Also Read: पलामू हिंसा: पांकी में नहीं निकलेगी शिव बारात, तीसरे दिन भी 144 लागू, ड्रोन से रखी जा रही नजर, इंटरनेट बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें