9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड़ियल रवैया अपनाने वाले शिक्षकों पर उठाये जायेंगे कड़े कदम: डीइओ

दुमका जिले के डीइओ भूतनाथ रजवार ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रानीश्वर का दौरा किया.

संवाददाता, दुमका दुमका जिले के डीइओ भूतनाथ रजवार ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रानीश्वर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने छात्राओं के साथ बैठक की, उनकी समस्याओं को समझा और उनके साथ फर्श पर बैठकर भोजन किया. डीईओ ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनकी शैक्षिक और व्यक्तिगत चुनौतियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय “स्मार्ट एजुकेशन ” का है, जहां परंपरागत शिक्षा के अवसर कम हो रहे हैं. ऐसे में छात्राओं को सामान्य पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ ही करियर निर्माण की तैयारी भी करनी चाहिए. उन्होंने रट्टा मारकर पढ़ाई की आदत को छोड़ने और समय के साथ अपनी प्रतिभा को निखारने पर जोर दिया. छात्राओं ने कहा कि डीइओ के साथ बातचीत और समय बिताने से छात्राएं बेहद उत्साहित और प्रेरित महसूस कर रही थीं. डीइओ ने दुमका के शैक्षिक वातावरण को सुधारने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य शिक्षकों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है. उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को अधिक समय दें और आवासीय विद्यालय में रात में रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्यार और प्रोत्साहन के माध्यम से शिक्षा में सुधार लाना उनकी प्राथमिकता है. लेकिन यदि कोई शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटते हैं या अड़ियल रवैया अपनाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जायेंगे. डीइओ ने शिक्षिकाओं से कहा कि यदि कोई समस्या हो तो सीधे उनसे संपर्क करें, लेकिन किसी भी हाल में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विद्यालय की बाल संसद की प्रधानमंत्री ने बुके देकर डीइओ का स्वागत किया. उनके दौरे के दौरान सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, कनिष्ठ अभियंता दिलीप कुमार, लेखाकार बालानंद मिश्रा और विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें