बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद
Jharkhand crime news, Dumka news : दुमका में भाकपा माओवादी नक्सलियों का दस्ता एक बार फिर बड़ी धमक करने की तैयारी में जुटा था, जिसे पुलिस और एसएसबी की टीम ने विफल कर दिया है. पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये एक राइफल, उसके 24 कारतूस और बड़े पैमाने पर डेटोनेटर एवं जिलेटिन बरामद किये हैं. पुलिस एवं एसएसबी को यह उपलब्धि मसलिया थाना क्षेत्र के धर्मपुर इलाके से मिली है.
Jharkhand crime news, Dumka news : दुमका : दुमका में भाकपा माओवादी नक्सलियों का दस्ता एक बार फिर बड़ी धमक करने की तैयारी में जुटा था, जिसे पुलिस और एसएसबी की टीम ने विफल कर दिया है. पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये एक राइफल, उसके 24 कारतूस और बड़े पैमाने पर डेटोनेटर एवं जिलेटिन बरामद किये हैं. पुलिस एवं एसएसबी को यह उपलब्धि मसलिया थाना क्षेत्र के धर्मपुर इलाके से मिली है.
दरअसल, एसएसबी और पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के बावत नक्सलियों ने मसलिया- टोंगरा और उससे सटे इलाकों में अपनी गतिविधि बढ़ा दी है. एसपी अंबर लकड़ा ने गुरुवार की शाम पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मकसद से हथियार और विस्फोटक तैयार रखा था. उन्होंने बताया कि जंगल में छिपाकर रखे गये 0.315 की एक देसी राइफल, राइफल की 24 जिंदा गोलियां, 25 डिटोनेटर और 100 किलो नियोजेल जिलेटिन बरामद किया गया है.
एसएसबी 35वीं बटालियन के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय ने बताया कि स्थानीय लोगों का सहयोग हमें मिल रहा है. यह साकारात्मक बात है. उनसे मिलने वाली जानकारी, अपने मजबूत हुए सूचना तंत्र की बदौलत हम लगातार सफल हो रहे हैं और माओवादी लगातार कमजोर पड़ रहे हैं. श्री पांडेय ने दुमका के एएसपी के योगदान एवं उनके इंटेलिजेंस की भी प्रशंसा की.
Also Read: मानव तस्कर सरगना गोपाल उरावं को एनआईए ने किया गिरफ्तार, पन्ना लाल का करीबी है आरोपी
उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये इतने विस्फोटक से 25 बार विस्फोट किया जा सकता था और भयानक तबाही मच सकती थी. उन्होंने बताया कि पिछली बार भी हम इतने हथियार को एकमुश्त बरामद करने में सफल रहे थे, जितना में एक दस्ता माओवादी चला सकते थे. उन्होंने कहा कि पुलिस एवं एसएसबी का संयुक्त ऑपरेशन जारी रहेगा. हम नक्सलियों के नापाक मंसूबों में कभी सफल नहीं होने देंगे.
संयुक्त ऑपरेशन में इनकी रही सहभागिता
संयुक्त सर्च ऑपरेशन में एसएसबी के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय के अलावा एएसपी अभियान रतींद्र चरण मिश्रा, एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी सतीश कुमार, उप कमांडेंट ललित साह, नरपत सिंह एवं गुलशन कुमार, मसलिया के थाना प्रभारी संजय कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थिति रही.
Posted By : Samir Ranjan.