Loading election data...

बासुकिनाथ मंदिर की दानपेटी से 15.57 लाख रुपये की हुई आमदनी

चांदी एक किलो 948 ग्राम एवं सोना 7.5 ग्राम की प्राप्ति हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:24 PM

बासुकिनाथ. बासुकिनाथ मंदिर गर्भगृह गोलक व दानपेटी से 15,57,795 रुपये की नकद प्राप्त हुए. वहीं द्रव्य के रूप में चांदी एक किलो 948 ग्राम एवं सोना 7.5 ग्राम की प्राप्ति हुई. भक्तों के द्वारा चढ़ायी गयी राशि की गिनती शुक्रवार को मंदिर प्रशासनिक भवन में मंदिर निगरानी समिति सदस्यों के समक्ष हुई. मौके पर मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा, दंडाधिकारी रजत कुमार झा, सुधीर तिवारी, मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष राव, मदन झा, मंदिर निगरानी समिति सदस्य तेज नारायण पत्रलेख, सोमनाथ यादव, दामोदर पंडा, हरहर पंडा, मंदिर कर्मी रविंद्र मोदी समेत मंदिर गार्ड गौतम राव, कपिलदेव पंडा, उदय मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version