Independence Day: दुमका में राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया झंडोत्तोलन, लोगों को दिया ये संदेश
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने दुमका में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप आचरण करने की अपील की.
आनंद जायसवाल, दुमका : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड के राज्यपाल ने राज्य की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया. इसके बाद परेड का निरीक्षण कर तिरंगे को सलामी दी. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के विकास की गाड़ी सभी वर्गों तक पहुंचे, खास कर वंचित तबकों तक इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जनता के सहयोग से सरकार सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगी. अपने संबोधन में उन्होंने संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप आचरण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे स्वाधीनता की सार्थकता सिद्ध हो सकती है.
कल्याणकारी दायित्वों का निर्वाहन तत्परता से कर रही सरकार
राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि विकास के साथ-साथ हमारी सरकार लोक कल्याणकारी दायित्वों का निर्माण भी पूरी तत्परता के साथ कर रही है. आजादी के बाद से हमारे देश ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है. राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल सभी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है.
देश में लागू इन तीन नये कानून की तारीफ की
देश में लागू तीन नये कानून ‘भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनिमय’ की राज्यपाल संतोष गंगवार ने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास हेतु वहां बेहतर कानून व्यवस्था का होना आवश्यक है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने ब्रिटिश समय के कानूनों को हटाते हुए तीन नए कानून देश में लागू किये हैं. इन कानूनों का उद्देश्य दोषियों को सजा दिलाने के साथ साथ पीड़ितों को न्याय दिलाना है. देश के कानून व्यवस्था में यह ऐतिहासिक कदम है.
कितने नक्सलियों को किया गया है गिरफ्तार
संतोष गंगवार ने आगे कहा कि अभी राज्य में टोल फ्री नंबर 112 पर 24 घंटे पुलिस, अग्निशमन, एबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा निरंतर चलाये जा रहे अभियान के कारण अब तक 143 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ों में 6 नक्सली मारे गये हैं. l नक्सलियों के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत अब तक कुल 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
कितने जिलों में किया गया है साइबर थानों का सृजन
राज्यपास संतोष गंगवार ने राज्य में बढ़ते साइबर और उसके खिलाफ उठाये जा रहे कार्यों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हमारा देश डिजिटलीकरण के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, साइबर अपराध की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. हमारा झारखण्ड, विशेषकर संथाल परगना भी इससे अछूता नहीं है. साइबर अपराध की बढ़ती संख्या और उसकी गंभीरता को देखते हुए रांची, दुमका, हजारीबाग सहित आठ जिलों में नये साइबर थानों का सृजन किया गया है. साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 के माध्यम से अब तक 95 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज की गयी हैं और लगभग 16 करोड़ की राशि को ब्लॉक किया गया है. वहीं अब तक कुल 2 करोड़ 62 लाख की राशि को पीड़ितों के खातों में वापस किया गया है.