Indian Railway News: दुमका वासियों को दूसरी बड़ी सौगात मिली है. गुरुवार को सांसद सुनील सोरेन और डीआरएम ने संयुक्त रूप से दुमका-रांची एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मयूराक्षी एक्सप्रेस के बाद अब इस ट्रेन की भी सुविधा लोगों को मिलेगी. वहीं, दुमका रूट पर जल्द की इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने की संभावना सांसद ने जतायी है.
रांची-देवघर-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 13320/13319) का उपराजधानी दुमका तक विस्तार करने के साथ-साथ गुरुवार से ट्रेन की सेवा की पुनर्बहाल करा दी गयी है. मयूराक्षी एक्सप्रेस का विस्तार कराने के बाद दुमका वासियों को दूसरी बड़ी सौगात गुरुवार को दी गयी. इसके साथ ही राजधानी रांची के लिए दुमका से दो ट्रेनें हो गयी हैं.
इस मौके पर सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि उनका प्रयास लंबी दूरी की कई और ट्रेनों को दुमका तक लाने की है. देश की राजधानी नयी दिल्ली को जानेवाली ट्रेन भी शामिल है. कहा कि जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन से सभी ट्रेनें इस रूट पर दौड़ेंगी, तब अच्छी ट्रेनों का विस्तार कराने में सहूलियत होगी. रामुपरहाट-दुमका-देवघर और दुमका-भागलपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण की मांग रेलमंत्री से की गयी है. इस दिशा में भी जल्द सारी बातें सकारात्मक दिखेंगी.
Also Read: हटाये गये बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, विधायक अंबा प्रसाद से दुर्व्यवहार मामले में DC ने की कार्रवाई
वहीं, आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि सांसद ने मयूराक्षी एक्सप्रेस के साथ-साथ रांची की ट्रेन के विस्तारीकरण को लेकर लगातार प्रयास किया. उनके प्रयास से ही ट्रेन का परिचालन यहां तक संभव हो पाया है. उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन, महामंत्री दीपक स्वर्णकार, विपिन अग्रवाल आदि मौजूद थे. ट्रेन में द्वितीय श्रेणी सिटिंग और वातानुकूलित कुर्सी यान के कोच लगे रहेंगे.
दूसरी ओर, डीआरएम परमानंद शर्मा ने आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ जसीडीह- दुमका सेक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने जसीडीह और दुमका सेक्शन में विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. मोहनपुर और सिरसा स्टेशनों के बीच कर्व, सिरसा और घोड़मारा के बीच समपार फाटक संख्या 10/सी/ई, सिरसा स्विचिंग स्टेशन (एसएस), बासुकिनाथ स्विचिंग पोस्ट (एसपी), बासुकिनाथ स्थित पीडब्ल्यूआइ (रेलपथ निरीक्षक) गैंग और बासुकिनाथ स्टेशन एवं संरक्षा संबंधी पहलुओं, बासुकिनाथ और जामा के बीच पुल संख्या 95, जामा और नयी मदनपुर के बीच पुल संख्या 114 एवं पुल संख्या 120 तथा नयी मदनपुर और दुमका स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 19/सी/ई का निरीक्षण किया. मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस चक्रवर्ती, परिचालन प्रबंधक एसबी सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय कौशलेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल व दूरसंचार एके पालड़िया आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट : आनंद जायसवाल, दुमका.