कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के तीन एप की दी जानकारी
कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के तीन एप की दी जानकारी
संवाददाता, दुमका हेल्थ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन सिस्टम, रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ तथा ऑक्जिलियरी नर्स मिडवाइव ऑनलाइन से संबंधित तीन दिवसीय संताल परगना प्रमंडल स्तरीय उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक की गयी. 22 जनवरी तक चलने वाले प्रमंडलीय कार्यशाला में एचएमआइएस व आरसीएच पोर्टल और अनमोल से संबंधित समीक्षा की गयी. पहले दिन सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह और राज्य डाटा प्रबंधक सुबोध कुमार ने बताया कि, तीनों एप में कर्मचारियों के स्तर से स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण इंडिकेटर का ऑनलाइन किया जाता है. सभी के लिए यह उन्मुखीकरण बैठक बहुत महत्वपूर्ण है. बैठक में राज्य शहरी प्रबंधक दीपक पांडेय, जिला डाटा प्रबंधक कृष्ण देव सिंह, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश आनंद, यूनिसेफ के क्षेत्रीय परामार्शी अजय शर्मा उपस्थित थे. इस बैठक में धर्मेंद्र कुमार,अमित कक्षप,मुकेश कुमार के साथ साथ संताल परगना प्रमंडल के सभी जिला के ज़िला डाटा मैनेजर, जिला हॉस्पिटल मैनेजर, प्रखंड डाटा मैनेजर और एनयूएचएम के मैनेजर भाग ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है