मसानपाड़ा तक पक्की सड़क के निर्माण की पहल तेज
प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद चुनाव में मतदाताओं ने निभायी थी भागीदारी
विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने किया था वोट बहिष्कार का ऐलान प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड की रांगालिया पंचायत के मुर्गावनी गांव के मसानपाड़ा तक पक्की सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पहल तेज कर दी गयी है. बरसात में कच्ची सड़क पर कीचड़ भर जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी होती है. ग्रामीणों द्वारा बार-बार जनप्रतिनिधि व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बावजूद मसानपाड़ा तक पक्की सड़क नहीं बनाये जाने से ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के पहले रोड नहीं तो वोट नहीं का एलान किया था. प्रदर्शन भी किया था. वोट बहिष्कार का एलान करते ही प्रशासन सक्रिय होकर गांव पहुंच कर विधानसभा चुनाव के बाद सड़क निर्माण के लिए पहल किये जाने का आश्वासन दिया था. तब ग्रामीण शांत हुए थे, उस समय ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता, रानीश्वर के बीडीओ, सीओ, मुखिया, पंचायत सचिव गांव पहुंच कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर सड़क समेत अन्य समस्याओं का समाधान को लेकर चर्चा की थी. चुनाव संपन्न होने के बाद मुखिया व पंचायत सचिव गांव पहुंच कर ग्रामसभा कर योजनाओं की सूची तैयार की थी. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मसानपाड़ा तक पक्की सड़क बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है. ताकि जल्द पक्की सड़क निर्माण कराया जा सके. मसानपाड़ा तक पहुंचने के लिए मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर के रांगालिया सिंचाई कार्यालय के पास से रानीश्वर शाखा नहर के तटबंध होकर जाना पड़ता है. बरसात में नहर का तटबंध तथा गांव के अंदर कच्ची सड़क पर कीचड़ भर जाता है. मसानपाड़ा में मयुराक्षी विस्थापितों को बसाया गया है. पक्की सड़क के अलावा ग्रामसभा में ग्रामीणों ने अन्य समस्याओं की सूची तैयार की थी. गांव तक पक्की सड़क बन जाने से समस्याओं का समाधान हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है