सुगनीबाद हाट में पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
संवाददाता, दुमका जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद में पिटाई से घायल 40 वर्षीय युवक की दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना 24 नवंबर को सुगनीबाद गांव के साप्ताहिक हाट में हुई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी प्रमिला हेंब्रम ने ऊपररेंगरी गांव के गुड्डू कापरी पर पति राजेंद्र सोरेन की पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए नगर थाना की पुलिस को बयान दिया है. महिला का आरोप है कि उसके पति 24 नवंबर को घर से यह कहकर निकला था कि वह सुगनीबाद गांव के साप्ताहिक हाट जा रहा है. वापस लौटने के दौरान उसके पति खून से लथपथ हालत में सड़क के किनारे पड़ा था. परिजनों से सूचना मिलने पर जब वह सड़क के किनारे पहुंची तो पति जख्मी हालत में पड़ा था. आनन-फानन में महिला ने अपने पति को इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया. पति के चेहरे एवं मुंह में गहरा जख्म था. होश आने पर पति ने ऊपररेंगनी गांव के गुड्डू कापरी पर मारपीट कर अधमरा कर देने का आरोप लगाया था. युवक ने पत्नी से सारी आपबीती बतायी थी. दोबारा बेहोश हो गया था. सिर में चोट लगने की वजह से पत्नी ने पति की सिटी स्कैन करवाया था. सिटी स्कैन करने के बाद उसकी हालत और अधिक खराब हो गयी. इलाज के दौरान राजेंद्र सोरेन की मौत हो गयी. नगर थाना की पुलिस ने महिला का फर्द बयान लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और उसके परिजनों को सौंप दिया. नगर थाना की पुलिस ने फर्द बयान को जामा थाना भेज दिया है. जामा थाना में ही आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है