दुमका की खुशबू के अभिनव प्रयोग को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
दुमका की खुशबू के अभिनव प्रयोग को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
देश में दुमका के राजकीय शास्त्री स्मारक विद्यालय की छात्रा खुशबू मरांडी ने अपनी सोच और अपने प्रकल्प की बदौलत गौरव हासिल किया है. उसे गुरुग्राम के 5 स्टार होटल द ग्रैंड हयात में आयोजित कार्यक्रम में गोल्ड मेडल, प्रमाण-पत्र तथा नकद 50 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा हुई है. हालांकि खुशबू इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सकी, लेकिन उसने अपने विजन की प्रस्तुति ऑनलाइन दी थी. इसमें 2000 स्कूलों में से अन्य सभी को पछाड़ कर उसने यह पुरस्कार हासिल करने में सफलता पायी. इससे पहले टॉप-25 राउंड में दुमका के तीन विद्यालय के प्रतिभागियों ने जगह बनायी थी, जिन्हें सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट मिले हैं. पुरस्कार खुशबू को प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस इमर्जिंग विजनरी अवार्ड-2024 के रूप में दिया गया. अन्य दो विद्यालयों में कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर रानीश्वर की रोमा वादयकर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय तालडंगाल मसलिया के थॉमस टुडू चयनित हुए थे, जिन्हें सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट मिले. शुक्रवार यह दिन दुमका जिले व संपूर्ण झारखंड में गौरवान्वित करने वाला क्षण रहा.
बता दें कि प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस इमर्जिंग विजनरी अवार्ड-2024 के लिए 2000 विद्यालयों के छात्र तथा छात्राओं ने अपना पंजीकरण करवाया था. समाज में आर्थिक अथवा अन्य किसी प्रकार के बदलाव या सुधार किए हैं उन्हीं का चयन किया जाता है. नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत भी सरकार ऐसी पहल कर रही है. परंतु इन छात्रों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन से अभी से ही अपने समाज में ऐसे कार्य कर इस जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं. उन्होंने भारती एयरटेल फाउंडेशन के द्वारा निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम, एडीपीओ सुमंत कुमार, श्याम सुंदर मोदक, मनोज कुमार अंबष्ठ ने बच्चों के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस इनीसिएटिव में अहम भूमिका निभानेवाले भारती एयरटेल फाउंडेशन से प्रवेश कुमार, राजर्षी चाकी तथा राहुल कुमार ने भी इन्हें बधाई दी है.