पूर्व रेलवे के पीसीसीएम ने किया स्टेशन का औचक निरीक्षण

दो यात्रियों को बिना टिकट पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने पर जुर्माना लगाया गया. पीसीसीएम ने स्टेशन के बाहर के डिजाइन को देखकर नाराजगी व्यक्त की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 8:54 PM

बिना टिकट यात्रा करते मिले कई यात्री, राजस्व वृद्धि पर की चर्चा

संवाददाता, दुमका

पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर पीसीसीएम उदय शंकर झा गुरुवार को स्पेशल सैलून से जसीडीह, बासुकिनाथ स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे. दुमका रेलवे स्टेशन में यात्रियों की टिकट की जांच की गयी. इस दौरान कई यात्रियों को बिना टिकट ही यात्रा करते हुए पकड़ा गया. कई यात्रियों को पीसीसीएम ने हिदायत देकर छोड़ दिया. वहीं दो यात्रियों को बिना टिकट पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने पर जुर्माना लगाया गया. पीसीसीएम ने स्टेशन के बाहर के डिजाइन को देखकर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि नक्शे के आधार पर स्टेशन के बाहर डिजाइन नहीं बन पाया है. उन्होंने अधिकारियों से बाहर के डिजाइन में सुधार करने का निर्देश दिया.

मसानजोर से लौटने के बाद रैक प्वाइंट का लिया जायजा

उन्होंने अधिकारियों के साथ यात्रियों की सुविधाओं में सुधार व राजस्व में वृद्धि पर भी चर्चा की. स्टेशन एवं स्टेशनों में लगी ट्रेनों में यात्रियों की टिकट की जांच के बाद सड़क मार्ग से पर्यटन स्थल मसानजोर चले गय. लौटने के बाद कोयला रैक प्वाइंट का भी निरीक्षण करने का समय निर्धारित था. कोयला रैक प्वाइंट का निरीक्षण करने के बाद वे अपनी टीम के साथ वापस चले गये. बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत दुमका रेलवे स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त का काम तेजी से चल रहा है. वातानुकूलित प्रतीक्षालय, लिफ्ट के अलावा अन्य कई कार्य किए जा रहे हैं. वहीं स्टेशन के पास की सड़क को डबल लेन बनाने की योजना है. मौके पर दुमका के स्टेशन प्रबंधक टीपी यादव व अन्य कई रेलवे कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version