Loading election data...

झारखंड: पिस्तौलनुमा लाइटर के जरिए पिकअप वैन लूटनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के आठ अपराधी अरेस्ट, भेजे गए जेल

लूटकांड में शामिल अपराधी पूर्व में दुमका एवं पाकुड़ जिले से चोरी, लूट एवं आर्म्स एक्ट जैसे मामले में जेल जा चुके हैं. ये अपराधी दुमका, पाकुड़ व साहिबगंज जिले के हैं. पकड़ में जो अपराधी नहीं आ सके हैं, उनमें कुछ अपराधी पड़ोसी राज्य के भी हैं. पुलिस उनको दबोचने के लिए भी छापामारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 4:41 PM
an image

दुमका/जामा: पश्चिम बंगाल के गुस्करा से आलू लादकर ले जा रहे जिस पिकअप वैन को अपराधियों ने दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के बारापलासी के पास लूट लिया था, उस पिकअप को अपराधियों ने दो लाख रुपये में बेच दिया था. गाड़ी काट दी गयी थी और उसके कई टुकड़े कर दिये गये थे. पुलिस ने उस पिकअप वैन के चारो पहिये व स्टेपनी सहित कुल पांच टायर, वाहन को काटने में प्रयुक्त किये गये गैस कटर तथा लूटे गये मोबाइल आदि सामान बरामद कर लिया है. अंतरराज्यीय गिरोह के कुल आठ अपराधी गिरफ्तार कर लिए गये हैं. लूट में प्रयुक्त ऑटोरिक्शा, लिवो मोटरसाइकिल एवं पिकअप के चालक को दहशत में लाने के लिए उपयोग में लाया गया पिस्तौल के आकार की लाइटर बरामद कर ली गयी है. पुलिस ने आठ अपराधियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

लूट की ऐसे बनी थी योजना

लूटकांड में शामिल अपराधी पूर्व में दुमका एवं पाकुड़ जिले से चोरी, लूट एवं आर्म्स एक्ट जैसे मामले में जेल जा चुके हैं. ये अपराधी दुमका, पाकुड़ व साहिबगंज जिले के हैं. पकड़ में जो अपराधी नहीं आ सके हैं, उनमें कुछ अपराधी पड़ोसी राज्य के भी हैं, जो कि इस गिरोह में शामिल हैं. पुलिस उनको दबोचने के लिए भी छापामारी कर रही है. एसडीपीओ आमोद कुमार सिंह ने बताया कि जामा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर पथ पर भुरभुरी पुल के आगे बारापलासी के पहले 2 जुलाई की दो बजे रात को पिकअप वाहन सं0-डब्ल्यू बी 41जे-8893को चालक की कनपटी में कथित तौर पर पिस्तौल सटाकर आलू लदा पिकअप लूट लिया गया था. चालक कोरात में ही गाड़ी से मोबाइल आदि छीनकर उतार दिया गया था. चालक ने जामा थाना में आकर लिखित आवेदन दिया था. मामले में उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम गठित की गयी थी. गठित टीम के द्वारा अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि 1 जुलाई को करीब 07.00 बजे अपराधी मो शमीम, भवेश कुमार राय उर्फ राहुल, मो रिजवान अंसारी, अरमान अंसारी, मो सज्जाम हुसैन उर्फ सद्दाम एवं राज कुमार माल सभी दुधानी टावर चौक के पास इकट्ठा हुए थे और योजना के अनुसार खाना पीना खाकर रात्रि करीब 12.30 बजे राज कुमार माल के ऑटो एवं अरमान अंसारी के ब्लू रंग का लिवो मोटर साइकिल से महारो की तरफ गये और बारापलासी की तरफ जाने वाले गाड़ियों पर नजर रखे हुए थे. उसी दरम्यान रात्रि करीब 02.00 बजे एक पिकअप गाडी महारो की तरफ से बारापलासी की तरफ जा रही थी. भवेश कुमार राय उर्फ राहुल एवं मो शमीम मोटर साइकिल से आगे जाकर ऑटो पर सवार अपराधी को इशारा किया कि एक पिकअप वैन आ रही है. सुनसान जगह देखकर काम तमाम कर देना है. जैसे ही पिकअप गाड़ी मुरभुरी पुल के आगे सुनसान स्थान पर पहुंची कि ऑटो चालक राज कुमार माल ने ऑटो को तेजी से चलाकर पिकअप गाड़ी के आगे ओवरटेक करके खड़ा कर दिया और लूट की घटना को अंजाम दिया.

Also Read: झारखंड: गया-कोडरमा रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, एक घंटे बाद शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

आलू बेचा व गाड़ी बेच दी

भवेश कुमार राय उर्फ राहुल एवं मो शमीम ने पाकुड़ में पुराना डीसी ऑफिस के समीप लगने वाले रविवार हटिया में दोनों मिलकर मंडी में 280/- रुपये प्रति बोरा के दर से 73 बोरा आलू को बेच दिया और आपस में पैसे को बांट लिए. फिर वहां से खाली पिकअप गाड़ी को लेकर पाकुड़ के शेख जब्बार के पास फोन करके पहुंचा शेख जब्बार से तिलभिट्टा रेलवे फाटक के पास मिला, जहां शेख जब्बार ने सोहेल शेख उर्फ राहुल शेख एवं राजीबुल शेख (दोनों चाचा भतीजा) को बुलाकर पिकअप गाड़ी को सौप दिया तथा 2,00,000/- (दो लाख) रुपया में पिकअप गाड़ी का लेन देन की बात तय हुई. राहुल एवं शमीम ने पिकअप गाड़ी को दो लाख में बेच दिया, लेकिन पैसे 2-3 दिन में देने को बोला. सोहेल शेख उर्फ राहुल शेख ने अपने कबाड़ी गैरेज में पिकअप गाड़ी को गैस कटर से काट कर बेच दिया था.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

1. मो शमीम पिता स्व मो समजद, दुधानी आश्रम रोड घाट रसिकपुर, थाना नगर, जिला दुमका.

2. राज कुमार माल पिता दुर्योधन माल, हाड़ोरायडीह, थाना मसलिया, जिला दुमका.

3. मो सज्जाम हुसैन उर्फ सद्दाम पिता अब्दुल जब्बार, कर्बला के समीप घाट रसिकपुर, थाना नगर, जिला दुमका.

4. अरमान अंसारी, पिता मो अलीमुद्दीन अंसारी, लखीकुण्डी थाना मुफसिल, जिला दुमका.

5. भवेश कुमार राय उर्फ राहुल, पिता स्व सत्यनारायण राय, समलापुर बारा पचगढ़, थाना नगर, जिला साहिबगंज वर्तमान पता-गोकुलपुर पुराना डीसी ऑफिस के सामने थाना नगर, जिला पाकुड़.

6. शेख जब्बार, पिता मोहम्मद शेख, कुमरपुर थाना नगर जिला पाकुड़.

7. सोहेल शेख उर्फ राहुल शेख पिता हुमांयू शेख, मौलाना आजाद चौक नया बलबपुर, थाना मुफसिल जिला पाकुड

8. राजीबुल शेख पिता स्व अबुल कासिम, पृथ्वीनगर थाना मुफसिल, जिला पाकुड़.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी के लिए एसपी द्वारा गठित की गयी टीम में जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहु, मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा, गोपीकांदर थाना प्रभारी दिलीप कुमार, जामा के अवर निरीक्षक रविशंकर सिंह, मसलिया के गौतम राय, जामा के एएसआई अनंत कुमार शर्मा व तकनीकी शाखा के आरक्षी अभिषेक मुर्मू शामिल थे.

Exit mobile version