18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामलला दर्शन के लिए 18 मई को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन

दुमका से भी यात्री सवार होकर कर सकते हैं सफर

दुमका. अयोध्या में रामलला के दर्शन समेत आधे दर्जन धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए आइआरसीटीसी 18 मई को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को रवाना करेगा. नौ दिन के इस सफर में वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन व अयोध्या में रामलला के दर्शन किए जा सकेंगे. इतने दिन के सफर के लिए एक व्यक्ति को महज 17900 रुपया देना होगा. इतने पैसों में रहने से लेकर खाने तक की सारी सुविधा मिलेगी. बुधवार को आइआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद व सहायक पर्यवेक्षक कुमार वीनस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन 18 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और 26 मई को वापसी करेगी. यात्रा करने वाले के लिए बोर्डिंग हेतु यह ट्रेन मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर और पटना में रूकेगी. इसके बाद ट्रेन की कोई बोर्डिंग नहीं है. बताया कि यात्रा के लिए आइआरसीटीसी के बेवसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है. उसमें सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी. भागलपुर से भी ऑफलाइन टिकट लिया जा सकता है. श्री प्रसाद ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन में हर तरह की सुविधा दी जाएगी. सुबह शाम की चाय के अलावा नाश्ता और तीन समय शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस दी जाएगी. यात्रियों का बीमा भी होगा. बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने भारत गौरव ट्रेन योजना को शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें